सिक्किम हादसे में शहीद हुए UP के 4 जवान, परिवारों में मचा कोहराम

सिक्किम में हुए सेना वाहन दुर्घटना में 16 जवान बलिदान हुए औैर चार जवान घायल हुए. सेना के वाहन के खाई में गिरने से हुई 16 जवानों के बल‍िदान में 4 जवान उत्तर प्रदेश के हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शहीदों में हवालदार चरण सिंह लल‍ितपुर, लांस नायक भूपेंद्र सिंह एटा, श्याम सिंह यादव उन्नाव और लोकेश कुमार मुजफ्फरनगर शामिल हैं. से खबर सामने आते ही प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है.

हादसे में शहीद हुए यूपी के 4 जवान

जानकारी के मुताबिक, सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का ट्रक खाई में गिर गया. सेना की ओर से जब शहीदों की अधिकृत सूची जारी की गई तो ये बात सामने आई इस हादसे में प्रदेश ने अपने चार जवानों को खो दिया. एटा निवासी लांस नायक भूपेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीम उन्हें ढांढस बंधा रहे थे. ग्राम प्रधान के पति रामवीर ने बताया कि भूपेंद्र के पिता सुरेंद्र सिंह और बाबा वैजनाथ भी सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. 2017 में भूपेंद्र की शादी हुई थी. उनकी एक पुत्री है.

लल‍ितपुर जिले के सौजना क्षेत्र निवासी श्रीचरन सिंह पुत्र हुकुम सिंह (40) सेना में जवान थे. वर्तमान में वह सिक्किम में तैनात थे. जवान के बलिदान की खबर आते ही गांव व परिवार में मातम छा गया. जानकारी होते ही सौजना थाने की पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी बलिदानी जवान के घर पहुँचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

सिक्किम में हुए सड़क हादसे में शहीद हुए 16 जवानों में से एक उन्नाव का भी रहने वाला था. मृतक श्याम सिंह यादव पुरवा क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले हैं. जैसे ही शहीद हुए सैनिकों की सूची जारी हुई जिले में शोक की लहर दौड़ गई.

सिक्किम में हुए हादसे में युसूफपुर गांव के रहने वाले नायक लोकेश कुमार भी शहीद हुए हैं. नौ साल पहले सेना की 25 ग्रेनेडियर में भर्ती हुआ नायक दस दिन पहले ही एक माह की छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटा था. नायक की शहादत की सूचना के बाद जिला गम में डूब गया.

Also Read: उत्तर प्रदेश को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए दोगुनी करनी होगी कृषि विकास दरः योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )