Home Police & Forces पाक के आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना की मिनी सर्जिकल स्ट्राइक, आर्टिलरी...

पाक के आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना की मिनी सर्जिकल स्ट्राइक, आर्टिलरी गन से PoK में उड़ाए 4 ठिकाने

पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके जबाव में आज भारतीय सेना (Indian Army) ने चार आतंकी ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इनमें से तीन ठिकाने लश्कर-ए-तैयाब के थे. ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि इस अटैक में 4-5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गये हैं.


चार लॉन्चिंग पैड तबाह

पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना (Indian Army) ने PoK में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस हमले को अंजाम देने के लिए सेना ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है. इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में कई लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए हैं.


Also Read : कमलेश हत्याकांड पर बोले सीएम- यह दहशत फैलाने की साजिश है, ऐसे तत्वों को कुचलकर रख देंगे


नीलम घाटी में भारतीय सेना (Indian Army) ने कार्रवाई की. भारतीय सेना ने तंगधार के सामने स्थित पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह किया है.


Also Read : खेतों और सड़कों पर घूमती मिली गाय तो IG-ADG भी होंगे जिम्मेदार, CM योगी ने दिया आदेश


पहले पाकिस्तान ने किया था सीजफायर का उल्लंघन

गौरतलब है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद यह पाकिस्तानी की सीमा में पनप रहे आतंकियों भारत का एक और करारा हमला है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था, जिसमें भारतीय सेना (Indian Army) के दो जवान शहीद हो गए थे. इसमें एक आम नागरिक की भी मौत हुई थी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange