INDvsWI 2nd Test : 500वें मैच में शतक लगाकर बेहद खुश दिखे विराट कोहली, पीछे छोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाते हुए टेस्ट करियर का 29वां शतक (Century) लगाने बाद कहा कि जब वह विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हैं तो खुद को उत्साहित महसूस करते हैं। भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test Match) के दूसरे दिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वां शतक लगाया।

34 वर्षीय वर्षीय कोहली ने शुक्रवार को 121 रन की पारी खेलकर सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिससे भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। यह पिछले पांच वर्षों में विदेशों में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है। उन्होंने विदेश में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2018 में बनाया था।

Also Read: Asia Cup Schedule पर बांग्लादेश बोर्ड ने जताई निराशा, कहा- ज्यादा करना पड़ेगा ट्रैवल, 4 दिन में 2 अलग देशों में खेलेगी टीम

कोहली ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में यह शतक जमा कर संतुष्ट हैं। उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि मैंने वास्तव में इस पारी का पूरा आनंद लिया। मैं अच्छी लय में था और मैं इसे बनाए रखना चाहता था। मैंने जब क्रीज पर कदम रखा तो वह चुनौतीपूर्ण समय था। ऐसे मौकों पर जबकि मुझे चुनौतियों का सामना करना होता है तो मैं उत्साहित महसूस करता हूं

उन्होंने कहा कि मुझे धैर्य बनाए रखने की जरूरत थी क्योंकि आउटफील्ड धीमी थी। यह बेहद संतोषजनक है क्योंकि मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी। यह कोहली का 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 76वां शतक है। उन्होंने पहले 500 मैचों में 74 अंतरराष्ट्रीय शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

Also Read: INDvsWI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वें टेस्ट मैच का गवाह बनेगा पोर्ट-ऑफ-स्पेन का स्टेडियम, आज से दोनों देशों के बीच दूसरा Test Match

कोहली ने कहा कि सबसे पहले तो मैं इस बात का आभारी हूं कि मुझे भारत की तरफ से 500 मैच खेलने को मिले। मैंने विदेशों में 15 शतक लगाए हैं। मैंने भारत की तुलना में विदेशी धरती पर अधिक शतक लगाए हैं। इसके अलावा मैंने कुछ अर्धशतक भी जमाए हैं। मुझे बस इस पर ध्यान केंद्रित करना है कि मुझे टीम के लिए क्या करना है। मैं टीम की जीत में अपना योगदान देने का प्रयास करता हूं। जब टीम को मेरी जरूरत होती है तब यह आंकड़े और उपलब्धियां बहुत मायने रखते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )