यूपी पुलिस की सबसे खास बात ये है कि विभाग के लिए हर कोई एक समान है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पुलिस जहां एक तरफ आम लोगों के चालान काटती है वहीं दूसरी तरफ बड़े अभिनेताओं को भी चालान कटने पर जुर्माना भुगतना पड़ता है. मामला कानपुर का है, जहां, वरूण धवन ने पी रोड बाजार की सड़कों पर अपनी बुलट दौड़ाई, तो गुरुवार को कैंट व डिप्टी पड़ाव में शूटिंग की. उनके फैंस भी एक्टर की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर आ गए. शूटिंग के दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। यही नहीं, शूटिंग के दौरान जो बुलेट इस्तेमाल की उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी, जिस वजह से पुलिस ने उनका चालान काट दिया.
लोगों ने शेयर की फोटोज
जानकारी के मुताबिक, जब कानपुर की एक गली में फिल्म का सेट बनाया जाने लगा तो पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए लेकिन जब बुलेट पर ब्लू शर्ट पहनकर सिने अभिनेता वरुण धवन निकले तो देखने वाले भी अचंभा खा गए. फिल्म की शूटिंग के बारे में पता चला तो दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन पर जानकारी देने लगे. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई, हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले से पुलिस और सुरक्षा कर्मी तैनात थे. इसी दौरान लोगों ने बुलेट चलाते हुए वरूण की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी.
कट गया चालान
कानपुर की सड़कों पर बुलट दौड़ा रहे एक्टर वरुण धवन की फोटो वायरल होने के बाद उनकी मुश्किल बढ़ गई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि ब्लू शर्ट और पैंट पहने वरुण धवन बुलट चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चश्मा तो पहना लेकिन हेलमेट पहनना भूल गए. उनकी इस भूल को कैमरे में कैद कर लिया गया. ट्रैफिक पुलिस ने वरुण धवन के खिलाफ ई-चालान जारी किया है. लेकिन फर्जी नंबर प्लेट लगे होने के मामले पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस एक्टर को नोटिस भी भेज सकती.
Also Read : UP में एक दर्जन से अधिक IAS और 14 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, कई जिलों के बदले गए डीएम और एसपी