स्पोर्ट्स: इन दिनों आईपीएल का दौर काफी रोमांचक चल रहा है. जहाँ सभी टीम जीतोड़ मेहनत कर रही है की वो फाइनल्स तक पहुंच पाए वहीँ कई टीम्स के परफॉरमेंस ज्यादा अच्छे नहीं हो रहे. इसी में शामिल है टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जो इस साल काफी खबर परफॉरमेंस दे रही है. ऐसे में शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्मीद है कि सीएसके अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाए. हालांकि, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद स्वीकार किया कि सत्र उनके लिए शायद खत्म हो चुका है. लेकिन टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो भी वह 14 अंक हासिल कर सकती है, जिससे उन्हें अगर-मगर से प्ले ऑफ में जगह बनाने का मौका मिल सकता है.
वहीँ मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी उम्रदराज खिलाड़ियों से भरी टीम पिछले दो सत्र में अच्छा करने के बाद अब चमक खोती जा रही है, जिसने 2018 में खिताब जीता और फिर अगले साल फाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल करने के बाद उसके लिए चीजें खराब होती रही. टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करार शिकस्त झेलनी पड़ी और अब ड्वेन ब्रावो भी उसके साथ नहीं होंगे, जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
CSK के नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा या नहीं-
जहां राजस्थान के खिलाफ सीएसके बल्लेबाज जूझते दिखे वहीँ अब देखना बाकी होगा कि टीम नए खिलाड़ियों को मौका देगी या नहीं, क्योंकि सोमवार को मिली हार के बाद धोनी ने इसका संकेत दिया था. फाफ डुप्लेसी को छोड़ दें तो धोनी भी अन्य खिलाड़ियों की तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए. टीम के लगातार केदार जाधव को खिलाने के फैसले की भी काफी आलोचना हुई जो जूझते नजर आए और अब यह देखना होगा कि उनकी जगह एन जगदीशन या रुतुराज गायकवाड़ को उतारा जाएगा या नहीं.
चेन्नई सुपर किंग्स खराब सीजन का अंत अच्छा करेगी-
क्रुणाल पंड्या ने भी कुछ अहम योगदान दिया और लेग स्पिनर राहुल चाहर के साथ कसी गेंदबाजी की. मुंबई की गेंदबाजी इकाई अच्छा कर रही है, लेकिन थिंक टैंक जेम्स पैटिंसन को नाथन कूल्टर नाइल की जगह लाने के बारे में सोच सकता है, जो खर्चीले साबित हुए हैं. शुक्रवार को मैच में दो अंक से रोहित शर्मा की टीम प्ले ऑफ स्थान पक्का करने के करीब पहुंच जाएगी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अब तक के खराब सत्र का अंत अच्छी तरह करना चाहेगी, जिसके पास अगर मगर से अब भी मौका है.
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड-
कुल मैच खेले गए- 29
मुंबई इंडियंस ने जीते- 17
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते- 12
इससे पहले आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबल अबू धाबी में हुआ था. यह आईपीएल के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच था, जिसमें चेन्नई ने मुंबई को पांच विकेट से मात दी थी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसी, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सैंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुर्रन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़ और कर्ण शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स खराब सीजन का अंत अच्छा करना चाहेगी-
क्रुणाल पंड्या ने भी कुछ अहम योगदान दिया और लेग स्पिनर राहुल चाहर के साथ कसी गेंदबाजी की. मुंबई की गेंदबाजी इकाई अच्छा कर रही है, लेकिन थिंक टैंक जेम्स पैटिंसन को नाथन कूल्टर नाइल की जगह लाने के बारे में सोच सकता है, जो खर्चीले साबित हुए हैं. शुक्रवार को मैच में दो अंक से रोहित शर्मा की टीम प्ले ऑफ स्थान पक्का करने के करीब पहुंच जाएगी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अब तक के खराब सत्र का अंत अच्छी तरह करना चाहेगी, जिसके पास अगर मगर से अब भी मौका है.
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड
कुल मैच खेले गए- 29
मुंबई इंडियंस ने जीते- 17
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते- 12
इससे पहले आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबल अबू धाबी में हुआ था. यह आईपीएल के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच था, जिसमें चेन्नई ने मुंबई को पांच विकेट से मात दी थी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसी, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सैंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुर्रन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़ और कर्ण शर्मा.
Also Read: IPL 2020 Playoff: बैंगलोर की जीत ने जगा दीं धोनी की उम्मीदें, जानें प्ले ऑफ का समीकरण
Also Read: IPL 2020: मुंबई की जीत के बाद रोमांचक हुई प्ले ऑफ की दौड़, जानिए किसकी दावेदारी कितनी मजबूत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )