लखीमपुर खीरी में भारतीय जमीन कब्जा कर खेती कर रहे नेपाली, इन तीन जगहों पर भी हुआ अतिक्रमण

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri) जिले में भारत-नेपाल सीमा के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में आने वाले मिर्चिया में नेपालियों द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस सूचना के बाद एसएसबी कमांडेंट दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान पता चला कि नेपालियों द्वारा मिर्चिया की जमीन पर खेती (Nepalese citizens farming) की जा रही थी, जिसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई है।


जानाकरी के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्रों में नेपालियों द्वारा कब्जे की कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी भारतीय जमीनों पर नेपाली अपना मालिकाना हक बताते आए हैं। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मिर्चिया में भी नेपालियों द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया। ऐसे में एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह ने मिर्चिया पहुंचकर मुआयना किया।


Also Read: India-China Tension: पीछे हटने का वादा कर वापस लौटे चीनी सैनिक, ऐसे दिया धोखा


इसके बाद उन्होंने नेपाल के एपीएफ अधिकारियों से बातचीत भी की। वहीं, आसपास के नेपाली नागरिकों को बुलाकर भारतीय पिलर संख्या 766 के तीन पिलर्स के पास का मुआयना करने पर पता चला कि नेपालियों द्वारा उसपर खेती की जा रही है। एसएसबी ने नेपालियों को सचेत किया कि वह अपनी सीमा के अंदर ही खेती करें, सीमापार आकर खेती न करें। । इसके अलावा फसल बोए हुए खेतों का निरीक्षण भी एसएसबी कमांडेंट ने किया। इस बारे में एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि यह मामला काफी पुराना है। 


एसएसबी कमांडेंट ने कहा कि पूरी सीमा सुरक्षित है, केवल तीन जगह ही अतिक्रमण है। 39वीं वाहिनी के अंतर्गत करीब 62.9 किलोमीटर की भारत-नेपाल सीमा आती है, जिसमें गौरीफंटा के डोका बाजार, सूंडा में नदी के पास और मिर्चिया क्षेत्र में नेपाली नागरिकों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसके बारे में कई बार नेपाल सरकार और संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जा चुकी है। दोनों देशों की संयुक्त सर्वे टीम आ चुकी है, जल्द ही यह सीमा विवाद सुलझा लिया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )