बॉलीवुड: आईपीएल मैच में जहाँ हर टीम कोशिश में लगी हुई है कि उनका बेस्ट परफॉरमेंस उनके फाइनल की तरफ ले जाए. वहीँ कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपने धुआंधार परफॉरमेंस से हर किसी का दिल जीत रहे हैं. आज हर तरफ एक मैच में दो सुपर ओवर की चर्चा जोरों-शोरों पर है. दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला दो बार टाई हुआ तो दो बार सुपर ओवर करवाने पड़े. आखिरकार किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिल गई. इस मैच में सुपर ओवर के दो सबसे बड़े हीरो रहे मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी. टीम इंडिया के इन दो गेंदबाज़ों ने अपनी नॉन स्टॉप यॉर्कर गेंदों से हर किसी को दीवाना बना दिया.
बुमराह का जलवा-
मैच के दौरान सबसे पहले बुमराह ने सुपर ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल को चलता कर दिया. ये बुमराह की शानदार यॉर्कर गेंद थी. इसके बाद बुमराह ने यॉर्कर डालने के चक्कर में निकोलस पूरन को फुलटॉस डाल दी. पूरन प्वाइंट पर कैच आउट हो गए. पंजाब की टीम सिर्फ 5 रन बना सकी.
मोहम्मद शमी का करारा जवाब-
इसके बाद जब मुंबई की टीम चेज़ करने के लिए उतरी तो 6 रनों का लक्ष्य बेहद छोटा लग रहा था. लेकिन मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक धारदार यॉर्कर डाल कर रोहित शर्मा और क्विटंन डीकॉक के होश उड़ा दिए. शमी ने अपनी यॉर्कर से ऐसा दबाव बनाया कि आखिरी गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में केएल राहुल ने डी कॉक को रन आउट कर दिया. लिहाजा सुपर ओवर भी टाई हो गया. इसके बाद मैच के नतीजे के लिए एक और सुपर ओवर करवाना पड़ा.
Also Read: IPL 2020: मुंबई की जीत के बाद रोमांचक हुई प्ले ऑफ की दौड़, जानिए किसकी दावेदारी कितनी मजबूत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )