Arjun Tendulkar: जो पिता नहीं कर पाए, वो बेटे ने कर दिखाया, आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने रचा इतिहास

Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। इसके चलते वह काफी लाइमलाइट में भी आए। वहीं बीते मंगलवार को अर्जुन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपना दूसरा आईपीएल मैच खेला, जिसमें उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के रूप में अपनी आईपीएल की पहली विकेट भी झटकी और मुंबई को आखिरी ओवर में 14 रन से भी जिताया।

क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़े कमाल किए। उनके नाम तमाम ऐसे आंकड़े दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पाना भी मुश्किल है। लेकिन मंगलवार रात आईपीएल में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपना दूसरा मैच खेलने उतरे थे और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया और कम से कम एक मामले में आते ही वो कर दिखाया, जो सचिन भी नहीं कर सके।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने 193 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। लेकिन हैदराबाद की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक समय पर लक्ष्य के करीब तक पहुंचकर धड़कनें बढ़ा दीं। मैच के अंतिम ओवर में हैदराबाद को 20 रन चाहिए थे और उनके पास दो विकेट बाकी थे। तभी रोहित शर्मा ने सबको चौंकाते हुए गेंद अर्जुन तेंदुलकर को थमा दी।

स्टेडियम में सचिन-सचिन की गूंज सुनाई देने लगी, कभी लोग अर्जुन-अर्जुन भी कहते सुनाई दिए। अर्जुन ने भी किसी को निराश नहीं किया। इस ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी की। शानदार आउटस्विंग गेंदों के दम पर बल्लेबाजों को परेशान किया और सिर्फ चार रन लुटाए। इस बीच अब्दुल समद रन आउट हुए और हैदराबाद का एक ही विकेट बचा।
इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर वो पल आ गया जिसका सबको इंतजार था। अर्जुन ने भुवनेश्वर को एक शानदार यॉर्कर लेंथ गेंद फेंकी, भुवनेश्वर कुमार इस शॉट को खेलने से चूके और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए सीधे एक्स्ट्रा कवर में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में गई और अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल में विकेटों का खाता खुल गया।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके चलते मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। मुंबई को इस मुकाम तक पहुंचाने में कैमरन ग्रीन (*64), ईशान किशन (38) और तिलक वर्मा (37) ने अहम भूमिका निभाई। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 178 रन पर ही ऑल आउट हो गई। ऐसे में मुंबई इंडियंस ने 14 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह रोहित सेना की लगातार तीसरी जीत थी।

Also Read: CSK vs RCB: विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 10% जुर्माना, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ IPL के नियमों का किया उल्लंघन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )