जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वीडियो में एक मौलाना (Maulana) भीड़ के सामने हिंदूओं के लिए अपशब्द कह रहा है और गला काटने की बात कहते सुना जा रहा है। वह धमकी दे रहा है कि अजान या हिसाब की बात हुई तो उसके अंजाम बुरे होंगे।
हिंदुओं को गाली दे रहा मौलाना
पूरा मामला जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले बडेरवा का है। यहां एक मौलाना तकरीर कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में वह हिंदुओं को गाली दे रहा है और नूपुर शर्मा का गला काटने की धमकी दे रहा है। उसके चारों ओर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद है। वीडियो में सामने मस्जिद भी नजर आ रही है और उसके आस-पास के मकानों की छतों पर भी लोग खड़े नजर आ रहे हैं। मौलाना की भड़काऊ तकरीर के बीच में भीड़ अल्लाह-हू-अकबर और या रसूल के नारे लगा रही है।
पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने लिखा कि जम्मू की मस्जिद से सिर्फ नूपुर शर्मा को ही नहीं, बल्कि उनके समर्थन में लिखने वाले शख्स को सिर काटने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि हिजाब की आलोचना करने वालों का भी सिर कलम कर दिया जाएगा। भीड़ चिल्ला रही है- सर तन से जुदा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आज हम इस स्थिति में हैं। यह पाकिस्तान नहीं, कश्मीर भी नहीं, बल्कि जम्मू है। मौलाना ने लाउडस्पीकर से हिंदुओं को बताया ‘गौमूत्र पीने वाला’। जम्मू के जाने-माने पत्रकार के आशीष कोहली के खिलाफ सिर्फ ‘मैं नूपुर शर्मा के साथ खड़ा हूँ’ लिखने के लिए फतवा जारी किया।
This is a larger video of the clip I posted a while back. Beheading threats issued from Jammu mosque to not only Nupur Sharma, but anyone writing in support of her. Even those criticising hijab will be beheaded, he warns. Crowd chants – "Sar tan se juda"pic.twitter.com/WP4Pe5nDid
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) June 9, 2022
गाय का पेशाब पीने वालों की हैसियत क्या
वीडियो में मौलाना कहता है कि गाय का पेशाब पीने वालों का, गोबर के अंदर नहाने वालों की हैसियत ही क्या है दुनिया में? इनको जो रिस्क मिलात है, हमारी दहशत से मिलता है। इनको जो हवा मिलती है हमारी बरकत से मिलती है। इनको जो दरिया से पानी मिलता है, हमारी बरकत से मिलता है। वरना इनका वजूद क्या है?
गला काटकर हत्या करने की धमकी देते हुए मौलाना कहता है कि भाइयों, वक्त हमें सर कलम करना भी सिखाती है। इसलिए बातों को जेहन में बिठा दो कि हम खामोश तब तक हैं, जब तक कि हमारा बर्दाश्त कायम है। बर्दाश्त के बाहर निकल गए तो फिर नूपुर शर्मा क्या, वो आशीष कोहली कुत्ता क्या, वो नूपुर शर्मा ‘गंदी’ क्या, उनके सर कहीं और धड़ कहीं और मिलेंगे।
भगवा भी दुश्मन और आरएसएस भी
मौलाना की इस तकरीर पर मस्जिद की छत और अगल-बगल के मकानों पर बैठे दर्जनों लोग खूब चिल्लाते हैं। भीड़ ‘नारा-ए-तकबीर, अल्लाह-हू-अकबर’ और ‘नारा-ए-इंशाल्लाह, या रसूल’ के नारे लगाती है। वीडियो में मौलाना आगे कहता है कि नबी का कलमे पढ़ने वाला मुसलमान खुद मैदान में आए। ये भगवे भी हमारे दुश्मन, आरएसएस भी हमारी दुश्मन तो मैं इसलिए अंजुमन इस्लामिया की तरफ से तमाम आवाम का शुक्रिया करता हूँ। मैं इनको (हिंदुओं) को बताना चाहता हूँ कि सबसे कम दर्जे का मुसलमान इतना ईमान रखता है कि दुनिया के किसी भी ताकत गुस्ताख-ए-नबी का सर कलम कर सकता है।
जम्मू पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
यही नहीं, खुद को शांतिप्रिय बताते हुए मौलाना कहता है कि हम इंसाफ पसंद हैं। हमारा मजहब अमनपसंद मजहब है। प्रशासन को चाहिए कि जो अजान के खिलाफ बोले, उसका गला पकड़े। जो पर्दे के खिलाफ बोले उनका गला पकड़े। ये गला नहीं पकड़ सकते तो हम गला काटने के लिए तैयार हैं। इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आरोपी मौलाना के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है। प्राथमिकी संख्या 92/2022 में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295-ए, 506 के के तहत भदरवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )