सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के लिए जन औषधि सप्ताह का शुभारंभ

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। एम्स गोरखपुर में आज 7वें जन औषधि दिवस सप्ताह का भव्य उद्घाटन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सस्ती जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता और उनके लाभों के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर जनरल (डॉ.) विभा मेहता, एसएम (सेवानिवृत्त), कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, एम्स गोरखपुर के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (प्रो.) अजय भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा एम्स के ओपीडी परिसर में किया गया, जिसमें स्वास्थ्य पेशेवरों, रोगियों और आम जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली, कम कीमत की दवाओं की उपलब्धता पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बताया गया कि सभी के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना सरकार के स्वास्थ्य सेवा अभियान का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।

Also Read संगीत से जीवन का सरगम बनता है, यह थेरेपेटिक है : प्रो हर्ष सिन्हा

एमबीबीएस 2024 बैच के विद्यार्थियों ने “जन औषधि – दाम कम, दवाई उत्तम” विषय पर एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित लोगों को जेनेरिक दवाओं के महत्व से परिचित कराया।
फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. (प्रो.) मनोज कुमार सौरभ ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत संचालित जन औषधि केंद्रों की विशेषताओं और उनके लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह केंद्र मरीजों को किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने में सहायक हैं।

Also Read इतने दिन बन्द रहेगा लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

जन औषधि सप्ताह के अंतर्गत आगामी दिनों में विभिन्न जागरूकता अभियानों, प्रतियोगिताओं और चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। इस सप्ताह का समापन 7 मार्च को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत आयोजित होने वाले एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम के साथ होगा।
उद्घाटन समारोह के समापन पर आयोजित संवाद सत्र में मरीजों ने जन औषधि केंद्रों से प्राप्त लाभों और सकारात्मक अनुभवों को साझा किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (प्रो.) अजय भारती ने जेनेरिक दवाओं की गुणवत्ता और एम्स गोरखपुर की सुलभ एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

Also Read गोरखपुर एयरपोर्ट को मिली नई प्रवेश द्वार की मंजूरी

कार्यक्रम में एम्स के कई वरिष्ठ संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. हीरालाल भल्ला, डॉ. तेजस पटेल, डॉ. विजया लक्ष्मी, डॉ. मौसमी और डॉ. शशिकांत भागचव शामिल थे।यह आयोजन जन औषधि सप्ताह की एक प्रभावशाली शुरुआत साबित हुआ, जो समाज में सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं