उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले में कोरोना संक्रमित पत्नी और बच्ची की देखभाल के लिए छुट्टी न मिलने पर इस्तीफा देने वाली सीओ सदर मनीष चंद्र सोनकर (CO Manish Chandra Sonkar) को आला अफसरों ने आखिरकार समझा ही लिया, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। सीओ मनीष चंद्र सोनकर ने इसकी पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि झांसी रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने उनसे फोन पर बात कर परिवार की स्थिति और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने परिस्थितियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इन परिस्थितियों में मुझे छुट्टी मिलनी चाहिए थी, डीआईजी रेंज झांसी से हुई बातचीत से संतुष्ट हूं।
सीओ मनीष सोनकर ने आगे लिखा कि डीआईजी की एडीजी जोन कानपुर और डीजीपी से वार्ता हुई है। समस्त उच्च अधिकारी इस संकट के समय में मेरे साथ हैं और हमारे साथ कुछ भी गलत नहीं होगा। डीआईजी रेंज झांसी से हुई वार्ता से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं कि उन्होंने अपने सब-ऑर्डिनेट के दर्द को समझा।
Also Read: यूपी: SP क्राइम राहुल कुमार का कोरोना से निधन, होम आइसोलेशन में चल रहा था इलाज
उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के कई लोग उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं और निरंतर सेवाएं दे रहे हैं और कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सीओ ने कहा कि इस पूरे प्रकरण से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है, इसलिए मैं अपनी तरफ से प्रकरण को बंद करना चाहता हूं। मैंने भावनागत मनोस्थिति में जो त्यागपत्र दिया था, उसको अस्वीकृत करने के लिए उच्चाधिकारियों से निवेदन करता हूं।
गौरतलब है कि एसएसपी रोहन पी कनय पर कोविड संक्रमित पत्नी की देखभालव के लिए छुट्टी न देने का आरोप लगाकर सीओ मनीष सोनकर ने 2 मई को इस्तीफा दे दिया ता। इस खबर के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे थे। इसके अलावा पीपीएस एसोसिएशन भी सीओ मनीष चंद्र सोनकर के समर्थन में उतर आया था। एसोसिएशन ने डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह से मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की मांग की थी।
Also Read: UP: झांसी CO इस्तीफा मामले में PPS एसोसिएशन ने DGP से की कार्रवाई की मांग, कहा- SSP ने किया उत्पीड़न
उधर, पुलिस के कई आला अधिकारी सीओ मनीष सोनकर को समझाने और मनाने में लग गए थे। इस पूरे मामले पर एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर ने कहा था कि मामला उनकी जानकारी में है और सहानुभूति पूर्वक उसे निपटाने की कोशिश की जा रही है। आखिरकार, आला अफसरों के समझाने के बाद सीओ ने अपना फैसला बदल लिया और इस्तीफा वापस लेने का निर्णय किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.