फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने पर हिन्दू छात्रा गिरफ्तार, कोर्ट बोली- जमानत लेनी हो तो बांटों कुरान की पांच प्रतियां

झारखंड (Jharkhand) के रांची में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर 19 वर्षीय छात्रा को शर्तिया जमानत दे दी. अदालत ने कहा कि छात्रा को निर्देश दिया कि वह विभिन्‍न संस्‍थाओं को मुसलमानों की पवित्र पुस्‍तक कुरान की 5 प्रतियां बांटना होगा. इससे पहले आपत्तिजनक पोस्‍ट मामले में छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.


दरअसल पिठोरिया निवासी ऋचा पटेल उर्फ ऋचा भारती को जेएम मनीष कुमार की अदालत से सोमवार को जमानत मिल गयी. ऋचा को सात-सात हजार रुपये के दो निजी मुचलके भरने का निर्देश कोर्ट की ओर से दिया गया. इसके अलावा उसे कुरान (Quran) की पांच प्रतियां दान करने का भी निर्देश जज ने दिया. पांच में से एक प्रति शिकायतकर्ता और बाकी चार प्रति स्कूल-कॉलेज या विश्वविद्यालय में दान करने को कहा गया है. रिचा को अगले 15 दिन के अंदर पांचों की रशीद कोर्ट में जमा करनी होगी


यह काम उसे 15 दिनों के अंदर करना होगा. ऋचा के जमानतदारों में एक स्थानीय व्यक्ति और दूसरा रिश्तेदार होगा. गौरतलब है कि शिकायतकर्ता मंसूर खलीफा, सदर अंजुमन कमेटी, पिठोरिया ने 12 जुलाई को थाने में कांड संख्या 58/2019 दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि आरोपी ने सोशल साइट पर धर्म विशेष के खिलाफ पोस्ट डाला है. इसके बाद छात्रा पर मुक़दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था. हिंदू संगठनों समेत स्‍थानीय लोगों ने पुलिस के इस कदम का कड़ा विरोध किया था. शनिवार को स्‍थानीय लोगों ने पुलिस स्‍टेशन के सामने धरना प्रदर्शन किया था.


इसके बाद मामले में पिठोरिया थाना में दोनों पक्षों के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद बीते रविवार को दोनों पक्षों के आपसी समझौते पर सुलह समझौता कराया गया था. न्यायलय ने माना है कि रिचा भारती पढ़ाई करने वाली छात्रा है जो किसी धर्म या राजनीतिक भावना से प्रेरित नहीं है. जिसके बाद आज न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद् ज़मानत दी गयी


Also Read: जिस बॉयफ्रेंड की ख़ातिर मॉडल ने बदल डाला था धर्म, उसी ने बेरहमी से कत्ल कर कुचल दिया चेहरा, अशरफ़ शेख गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )