कानपुर (Kanpur) के जाजमऊ इलाके में एक गांजा तस्कर के घर पर दबिश देने जाना पुलिस को भारी पड़ गया। गांजा तस्कर के परिजनों ने पुलिस टीम पर जमकर पत्थर और लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान एक दारोगा और 2 सिपाही घायल हो गए। यही नहीं, हमलवारों ने पुलिसवालों की वर्दी तक फाड़ डाली। पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ गया। उधर, घटना की सूचना पाकर भारी पुलिस फोर्स गांजा तस्कर के घर पहुंची और तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।
गांजा तस्कर समेत 11 के खिलाफ केस
पुलिस ने गांजा तस्कर समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम बुधवार को जाजमऊ के बुढ़िया घाट निवासी गांजा तस्कर राजा रब्बानी के सत्यापन के लिए गई थी, तभी आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागे, लेकिन परिजनों ने तीन पुलिसकर्मियों को घेर लिया। उनकी वर्दी तक फाड़ दी।
Also Read: UP: संगम एक्सप्रेस ट्रेन में महिला अधिवक्ता का पर्स चुराते पकड़ा गया दारोगा, फिर जो हुआ….
इसी बीच मौके का फायदा उठाकर गांजा तस्कर राजा रब्बानी मौके से फरार हो गया। उधर, ह मले में सब इंस्पेक्टर राजन सिंह समेत 2 सिपाही घायल हो गए, जिन्हें कांशीराम अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घर के भीतर से 3 महिलाओं को हिरासत में ले लिया। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार के मुताबिक, गांजा तस्कर के घर सत्यापन के लिए टीम गई थी, जहां महिलाओं ने हाथापाई की है।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपी राजा रब्बानी समेत भाई गब्बर, मां अफसाना, पत्नी सना, रोशनी, सोना, शाहनवाज समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की मां अफसाना, पत्नी सना, बहन सोना को हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )