अश्लील कॉन्टेंट दिखाने पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट और 10 ऐप बैन

आखिर केंद्र की मोदी सरकार ने ईरॉटिक या फिर यूं कहें कि कामुक कॉटेंट के नाम पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रहा नंगा नाच बंद करवा दिया है। अंधे ससुर की रासलीला, हंगरी हसीना के हुस्न का जलवा, आंटी की घंटी, बेबी मरवा के मानेगी, सुहानी रात और लोनली मॉम जैसी अश्लीलता परोसने (Vulgar Content) वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म (18 OTT Platform), 19 वेबसाइट और 10 ऐप को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बैन कर दिया है। यही नहीं 57 सोशल मीडिया हैंडल को भी ब्लॉक किया गया है।

इसलिए किया गया बैन

भारत सरकार के मुताबिक, इन सभी साइट्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आईटी एक्ट के सेक्शन 67 और 67A, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 केतहत कार्रवाई करते हुए बैन लगाया है। सरकार का ये भी मानना है कि पिछले कई सालों से ये ओटीटी प्लेटफार्म और वेबसाइट महिलाओं की इमेज खराब करने वाले कंटेंट दिखा रहे थे।

इन प्लेटफार्म्स पर होस्ट किए गए कॉन्टेंट का एक बड़ा हिस्सा अश्लील, आपत्तिजनक और महिलाओं के लिए अपमानजनक पाया गया। इनमें न्यूडिटी (नग्नता) और सेक्स सीन्स दिखाए गए हैं। कई वेब सीरीज में टीचर और उसकी स्टूडेंट के बीच संबंध, पारिवारिक रिश्तों में भी सेक्स संबंध जैसी चीजें दिखाई गई हैं।

Also Read: CM योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कर देंगे बर्बाद

मंत्रालय के मुताबिक, इन ओटीटी ऐप्स में से एक ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया, जबकि 2 अन्य 50 लाख से अधिक बार गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड हुए। यही नहीं, दर्शकों को अपनी वेबसाइट और ऐप्स तक लाने के लिए इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने सोशल मीडिया का भी गलत इस्तेमाल किया है।

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म को किया बैन

ड्रीम फिल्म्स
वूवी
येस्समा
अनकट अड्डा
ट्राई फ्लिक्स
एक्स प्राइम
नियॉन एक्स वीआईपी
बेशर्म्स
हंटर्स
रैबिट
एक्स्ट्रामूड
न्यूफ्लिक्स
मूड एक्स
मॉजफ्लिक्स
हॉट शॉट वीआईपी
फुगी
चिकूफ्लिक्स
प्राइम प्ले

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )