कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) समेत तीन और नए मामले दर्ज किए हैं। जाजमऊ थाने में दर्ज मुकदमे में इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इसराइल अटेवाला और मोहम्मद शरीफ का नाम शामिल है।
इन सभी पर दूसरों की जमीनों पर कब्जा करने, जमीन से बेदखल करने और लोगों की जमीनों को गलत तरीके से हासिल करने के आरोप हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिनर आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक, इरफान सोलंकी पर अब तक 17 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जाजमऊ थाने में मुकदमा अपराध संख्या 156/22 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत बनाम, इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ व शौकत अली को आरोपित बनाया गया है।
वहीं, दूसरा मुकदमा अपराध संख्या 155/22 थाना जाजमऊ धारा 386, 419, 420, 427, 504 भादवि व 3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत इरफान सोलंकी, हाजी वसी, शाहिद लारी व कमर आलम पर दुर्गा विहार जाजमऊ निवासी विमल कुमार की ओर से जमीन पर कब्जा कर लेने, बाउंड्री वाल गिरा देने, फर्जीवाड़ा करते हुए रंगदारी मांगने, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने व केडीए की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में हैं।
Also Read: रामपुर में क्रिसमस के दिन 100 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश, आरोपी पादरी पोलूस मसीह गिरफ्तार
इसके अलावा तीसरा मुकदमा अपराध संख्या 212/22 थाना ग्वालटोली अंतर्गत धारा 147, 188, 269, 270, 332, 353, 504 विधायक इरफान सोलंकी द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक राजीव कुमार और उनकी टीम के साथ ड्यूटी के दौरान अभद्रता, बदसलूकी, दुर्व्यवहार किये जाने तथा कार्य में बाधा डालते हुए अराजक परिस्थिति निर्मित किये जाने के संदर्भ में है।
इस संदर्भ में पुलिस थाने में उपनिरीक्षक राजीव कुमार के द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2021 को जीडी में तस्करा भी डाला गया और इसे थाना प्रभारी तथा उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाया गया।मामले में लॉकडाउन के समय की इस घटना का वीडियो भी उपलब्ध कराया गया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में भी काफी प्रसारित हुआ जिसमें पूरा घटनाक्रम स्पष्ट है। इस विषय का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ग्वालटोली द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसकी स्वतंत्र जांच अन्य थाने से कराई जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )