लखनऊ: खादी महोत्‍सव में हुई अब तक साढ़े तीन करोड़ से अधिक की बिक्री, माटी कला के उत्‍पाद बने लोगों की पहली पसंद

लखनऊ: दिवाली के मद्देनजर इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में 16 अक्‍टूबर से सजे खादी सिल्‍क महोत्‍सव 2021 (Khadi Silk Mahotsav 2021) में अब तक साढ़े तीन करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है. खादी महोत्‍सव में इस बार स्‍वदेशी उत्‍पादों का बोलबाला नजर आ रहा है. महोत्‍सव में आए दुकानदारों ने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अपील के बाद लोग इस बार पर्व के चलते स्‍वदेशी उत्‍पादों की खरीदारी ज्‍यादा कर रहे हैं. पहले स्‍वदेशी उत्‍पादों की मांग धीरे धीरे कम हो गई थी पर प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद की योजना, माटी कला बोर्ड से जुड़ी योजनाओं से जुड़कर एक ओर लोग आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं वहीं इन स्‍वर्णिम योजनाओं के चलते स्‍वेदेशी उत्‍पादों की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है.

खादी महोत्सव में अब तक इतने करोड़ से अधिक हो चुकी है बिक्री - News85 |  DailyHunt

खादी के साथ सिल्‍क और माटी के बेहतरीन उत्‍पादों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. खादी महोत्‍सव से ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा मिल रहा है. लखनऊ की चिकनकारी, भदोही की कालीन, वाराणसी का सिल्क, गोरखपुर का टेराकोटा, फिरोजाबाद का गिलास, बंदायू की जरी जरदोजी जैसे उत्‍पादों की लोगों ने जमकर खरीदारी की. इसके साथ ही जूट, घास और बांस आदि के ईको फ्रेंडली उत्पाद लोगों को लुभा रहे हैं.

Lucknow Khadi Festival 2021 Rs 2.33 Crore Sales So Far - खादी महोत्‍सव 2021  में हुई अभी तक 2.33 करोड़ रुपए की बिक्री | Patrika News

माटी कला मेले में भी उमड़ रही खरीददारों की भीड़ 

गोमतीनगर के संगीत नाटक अकादमी में सजे माटी कला मेले में लोग जमकर कुम्‍हारों द्वारा तैयार मिट्टी के दीपक, गणेश लक्ष्‍मी की मूर्ति, झालर और अन्‍य सजावटी सामन को खरीद रहे हैं. मेले में 100 स्‍टॉल लगाए गए हैं जिसमें प्रयागराज, गोरखपुर, बनारस, लखनऊ, आजमगढ़ समेत दूसरे कई जनपदों के हुनरमंद शिल्‍पकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साढ़े चार सालों में चीन के उत्‍पादों की चमक फीकी पड़ गई है. इस बार भी स्‍वदेशी उत्‍पादों के बोलबाले के कारण दीवाली पर चीन के उत्‍पादों की चमक फीकी नजर आएगी.

Also Read: कोरोना वैक्सीनेशन में CM योगी ने बनाया कीर्तिमान, 13 करोड़ से अधिक टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बना UP

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )