मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहीं अमेरिका की मंजरी, बोलीं- पूरे विश्व में है उनका सम्मान

लोकसभा चुनाव के रंगों में उत्तर प्रदेश और भारत देश के साथ अमेरिका के भारतीय भी सराबोर है. शायद यही वजह है कि एनआरआई लोगों का एक ग्रुप उत्तर प्रदेश और देशभर में घूम घूम कर नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांग रहा है. इन सभी लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री जरूर बनना चाहिए.


Also Read: मुजफ्फरनगर: इस मुस्लिम बुजुर्ग ने मोदी को दिया वोट, अब मिल रही जान से मारने की धमकी


अमेरिका में बना मोदी का ग्रुप एनआरआई फॉर नमो

अमेरिका में मोदी भक्तों के ग्रुप एनआरआई फॉर नमो की सदस्य मंजरी गंगवार ने बीते मंगलवार को कानपुर शहर में आकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनसंपर्क किया. इस बीच वह भाजपा के उत्तर जिला कार्यालय नवीन मार्केट भी पहुंचीं. उन्होंने बताया कि ‘नरेंद्र मोदी का पूरे विश्व में काफी सम्मान है. इसकी वजह से देश को भी दुनिया के दूसरे देशों की दौड़ में आगे ले जाने में मदद मिल रही है’.


Also Read: एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, माँ बोली- मैं जानती हूँ कारण, करूंगी खुलासा


150 एनआरआई सोशल मीडिया के जरिए वोट मांग रहे मंजरी के पति

बता दें मंजरी गंगवार कानपुर शहर के एल्डिको कालोनी की रहने वाली हैं. इनके माता पिता यहीं पर रहते हैं और मंजरी अमेरिका में जॉब करती हैं. इनके पति भी वहां नौकरी करते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी तरह करीब 150 एनआरआई पूरे उत्तर प्रदेश और देश के दूसरे स्थानों पर सोशल मीडिया के जरिए और स्वयं जाकर लोगों से मिल रहे हैं. सभी से मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे है.


अमेरिका से मोदी को फिर से पीà¤à¤® बनाने के लिठवोट मांगने आईं मंजरी

Also Read: भाजपा विधायक बोले- राष्ट्रपिता का दर्जा महात्मा गांधी को नहीं, भीम राव आंबेडकर को दिया जाना चाहिए था


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )