मुजफ्फरनगर: इस मुस्लिम बुजुर्ग ने मोदी को दिया वोट, अब मिल रही जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बुजुर्ग को बीजेपी को वोट करना भारी पड़ गया. अब बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी मिल रही है. उसके मजहब के कई लोग उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं और उसे जान से मारने को धमका रहे हैं. इसमें उसका बेटा भी साथ दे रहा है. बुजुर्ग अमीर आलम ने अब पुलिस से सुरक्षा का गुहार लगाई है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. दरअसल, बुजुर्ग ने 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान में नरेंद्र मोदी की पार्टी भाजपा को वोट दिया था.


क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बझेडी गांव का है. सोमवार को नई मंडी कोतवाली में करीब 65-70 साल का एक बुजुर्ग पहुंचा. बुजुर्ग अमीर आलम ने हाथ जोड़कर थाने के एसएसआई मदन सिंह बिष्ट को अपनी पीड़ा सुनाई। अमीर आलम ने एसएसआई को बताया कि वह बझेड़ी गांव का रहने वाला है और अपनी पत्नी और बेटे महबूब के साथ रहता है. बुजुर्ग अमीर आलम ने कहा कि 11 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान उसने भाजपा को वोट दिया था. उसके साथ-साथ गांव के करीब 40-50 अन्य मुस्लिमों ने भी मोदी को ही वोट दिया है. बस इसी बात उसकी कौम के कुछ लोग नाराज हैं, और उसके साथ रोजाना गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.


मोदी के कार्यों से था प्रभावित

अमीर आलम ने बताया कि मैं नरेंद्र मोदी को अपना रिश्तेदार मानता हूं. इस वजह से लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी भाजपा को वोट दिया. बुजुर्ग के अनुसार उनकी पत्नी गुजरात से है, इसलिए वो मोदी को अपना रिश्तेदार मानता है. देश के विकास में प्रधानमंत्री अच्छा काम भी कर रहे हैं. मोदी से प्रभावित होकर मैने भाजपा को वोट दिया. अगर नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते है तो मैं 500 रूपये की मिठाई बांटूगा.


अमीर आलम के साथ हो रहे इस अपराध के बारे में जैसे ही एसएसआई मदन सिंह बिष्ट को पता चला तो वो अमीर से मिले. मदन सिंह बिष्ट से मिलकर अमीर ने अपनी कहानी उनको सुनाई और बताया कि उनके गांव के करीब 40 से लेकर 50 मुसलमानों ने मोदी को वोट दिया है और इन लोगों में वो भी शामिल है. एसएसआई मदन सिंह बिष्ट ने अमीर की पूरा कहानी सुनने के बाद उनको पुलिस की सुरक्षा देने का वादा किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Also Read: आगरा: ऑटो चालक ने खुद को हिन्दू बताकर जीता नाबालिग छात्रा का विश्वास, फिर दोस्तों के साथ मिलकर दो बार किया गैंगरेप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )