उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अल्पसंख्यक समुदाय के छोटू मेवाती ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर उसका यौन शोषण (Sexual Harassment) किया। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने अभियोग में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई है। वहीं, मुख्य आरोपी के साथ इस साजिश में शामिल उसके 2 साथियों सूरज और राजा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।
किशोरी से राहुल बनकर मिला था आरोपी
सूत्रों ने बताया कि शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले एक सराफा कारोबारी की नाबालिग बेटी को अल्पसंख्यक समुदाय के छोटू मेवाती ने अपने जाल में फंसा लिया था। शाहगंज का रहने वाला छोटू मेवाती किशोरी से राहुल बनकर मिला था। छोटू ने किशोरी को बहकाकर घर छोड़ने के लिए राजी कर लिया।
इसके बाद अपने दोस्तों सूरज और राजा की मदद से किशोरी को नींद की गोलियां भेजीं थीं। किशोरी ने शनिवार की रात को माता-पिता और भाई को चाय में नींद की गोलियां दे दीं। आधी रात को तिजोरी मे रखे लाखों रुपये के जेवरात और पांच हजार रुपये लेकर घर से निकल गई थी।
पुलिस ने दर्ज कराए किशोरी के बयान
वहीं, मामला दो समुदाय का होने के कारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को सोमवार को बरामद कर लिया था। छोटू मेवाती के दो साथियों शाहगंज निवासी सूरज और राजा को कोठी मीना बाजार के पास मंगलवार को दबोच लिया। किशोरी ने पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए।
पीड़िता ने बताया कि छोटू मेवाती उसे ताजगंज में फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में लेकर गया था। वहां उसके साथ गलत काम किया। मामले में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज भानू प्रताप सिंह के मुताबिक, किशोरी के बयान के आधार पर अभियोग में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा बढाई गई है। सूरज और राजा को जेल भेजा गया है। आरोपित छोटू मेवाती की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )