लखनऊ में बनेगा UP का पहला डॉग पार्क, फूड कोर्ट, स्विमिंग पूल और होगीं कई स्पेशल सुविधाएं

लखनऊ के डॉग लवर्स के लिए विकास प्राधिकरण की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, जिले में एक डॉग पार्क बनने जा था है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। इसे लखनऊ के कैंसर संस्थान के पास सीजी सिटीमें बनाया जाएगा। जिसमें स्विमिंग पूल और फूड कोर्ट के साथ कई तरह की आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। यह डॉग पार्क 3 एकड़ जमीन में 5 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इस पार्क में आपका डॉग मस्ती से टहलने के साथ डॉग स्विमिंग भी कर सकेगा।

पार्क में होगा फूड कोर्ट

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि डॉग पार्क 3 एकड़ में 4 से 5 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस पार्क को खोलने और बंद करने की भी एक टाइमिंग फिक्स होगी। इसके अलावा इसमें टिकट लगेगा या नहीं इन सब बातों का निर्णय वक्त के साथ तय किया जाएगा, लेकिन डॉग लवर्स के लिए वाकई यह एक बड़ी सौगात है। इसे लखनऊ के कैंसर संस्थान के पास सीजी सिटीमें बनाया जाएगा। जिसमें स्विमिंग पूल और फूड कोर्ट के साथ कई तरह की आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।

विकास प्राधिकरण के इस फैसले से डॉग लवर्स हैं परेशान

गोमती नगर में रहने वाले तनय के पास German Shepherd (जर्मन शेफर्ड) है। वह बताते हैं कि जब भी वह उसे घर के बाहर लेकर टहलाने जाते हैं तो लोग डर की वजह से दिक्कत करना शुरू कर देते हैं। बच्चों को भी डर लगता है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें अक्सर अपने डॉग को अंदर बंद करना पड़ता है। किसी और पार्क में लेकर जाते हैं तो लोग गंदगी होने की वजह से डॉग को वहां भी टहलाने के लिए मना कर देते हैं। तो ऐसे में डॉग पार्क बनने की बात से बहुत खुश हैं। तो वहीं प्रखर गुप्ता भी एलडीए की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं।

Also Read: इलाहाबाद HC का मोहम्मद जुबैर को झटका, FIR नहीं होगी रद्द, हिंदू संतों को बताया था ‘हेट मांगर’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )