महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को उस समय भगदड़ मच गई, जब लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र संगम में स्नान करने पहुंचे थे। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन खबरों के मुताबिक कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान सामने आया है।
संजय निषाद का बयान
इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस घटना को लेकर एक विवादित बयान दिया, जो आलोचनाओं का कारण बना। उन्होंने कहा, “जहां जगह हो वहीं स्नान करें श्रद्धालु। जहां इतनी बड़ी भीड़ होती है और इतना बड़ा प्रबंधन होता है, वहां ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं।” मंत्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा।
मंत्री ने बयान पर दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि यह एक जुबान की चूक थी। उन्होंने कहा, “यह घटना कोई छोटी नहीं है। सभी लोग इस घटना से दुखी हैं। हम इसे हल्के में नहीं ले रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि इस दुखद घटना को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं।