Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ पर अजय राय बोले – योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पावन स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से त्रिवेणी संगम पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। देर रात मची इस अफरातफरी में कई महिलाएं दम घुटने से घायल हो गईं। प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है । ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय का बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय का बयान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के नहान के दिन भगदड़ होने से क़ई लोगों के मृत और घायल होने का समाचार पीड़ादायक है।यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और उत्तरप्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है।योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया ना की महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर, ये इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है।हम लगातार ऐसी ही घटना के प्रति सचेत करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन शासन -प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा।

Also Read – Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बीच मुख्यमंत्री की बड़ी अपील, ‘क्या हुआ था’ CM योगी ने सब बताया

पीड़ित परिवारों को मिले मुआवजा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय रायने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। साथ ही, सरकार से मृतकों के परिवारों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है और घायलों को मुफ्त इलाज प्रदान करने का आग्रह किया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.