मैनपुरी: सपा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के खिलाफ FIR दर्ज, जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जनपद में तीन दिन पहले मतगणना के समय कुछ दूर सपा के जिला पंचायत सदस्य के साथ हुए विवाद के मामले में पूर्व विधायक राजकुमार यादव (Former MLA Rajkumar Yadav) सहित 11आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट व जानलेवा हमले की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह कर रहे हैं।

साथियों संग हमला करने का आरोप

जानकारी के अनुसार, एफआईआर दर्ज कराने वाले शुभम सिंह निवासी मोहल्ला बंशीगोहरा समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि 13 मई की रात करीब पौने दस बजे वे अपने साथी नीतू मास्टर, निहाल वाल्मीक, विनीत निगम, मनीष गौतम के साथ स्कार्पियो में डीजल लेने के लिए सोनी पेट्रोल पंप नगला नया दीवानी गए थे।

Also Read: UP: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- बात न मानने पर ईमानदार एसडीएम को हटाया

यहां पहले से ही समाजवादी पार्टी के पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव निवासी निकट रोडवेज बस स्टैंड, बंटी यादव निवासी वैष्णो होटल के पास स्टेशन रोड मैनपुरी और नौ अज्ञात हमलावरों ने उनके पास आकर जातिसूचक गाली गलौज शुरू कर दी और कहा कि तुम मेरा पार्टी में विरोध करते हो।

जान से मारने की नीयत से किया फायर

शुभम सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर राजकुमार यादव उर्फ बंटी ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। इसी दौरान विनीत ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया। जिससे उनकी जान बच गई। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की प्राथमिकी धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 आइपीसी और एससीएसटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर कोतवाली प्रदीप सेंगर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )