शादीशुदा रियाज ने 18 साल की लड़की से किया रेप, फिर न्यूड तस्वीरें दिखा जबरन किया निकाह, कराया धर्मांतरण, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अहमदाबाद शहर के नारनपुरा इलाके की रहने वाली 18 साल की लड़की इंस्ट्राग्राम के जरिए पालनपुर के एक मुस्लिम युवक के संपर्क में आई। कुछ ही समय बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं, जिसका फायदा उठाकर रियाज रफीक मेमन (Riyaz Rafiq Memon) ने लड़की के साथ रेप (Rape) किया और फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद जैसे ही लड़की 18 साल की हो गई तो रियाज ने उसके साथ निकाह कर मौलवी की मौजूदगी में उसका धर्मांतरण करवा दिया।

गुजरात के दिव्य भास्कर में छपी खबर के अनुसार, युवक ने अपने हाथ पर ब्लेड मारकर लड़की को इमोशनली ब्लैकमेल किया और फिर उससे न्यूड तस्वीरें मांग ली थी। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। यही नहीं, उसने लड़की से न्यूड तस्वीरों के बदले 10 लाख रुपए और असली डॉक्यूमेंट्स मंगवाए।

Also Read: नोएडा: FB पर दोस्ती, फिर होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप, 2 बार कराया गर्भपात, पीड़िता ने पुलिस को बताई आरोपी सफक की हैवानियत

घटना हिमालया मॉल स्थित हिमालया इन होटल की है। बाद में आरोपी लड़की को राजस्थान ले गया। जहां उसने लड़की के साथ जबरदस्ती कोर्ट मैरिज कर उसे इस्लाम कबूल कराया। इस मामले में वस्त्रपुर पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दोनों को खोज निकाला। साथ ही उन 2 दोस्तों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने इन्हें भगाने में मदद की थी।

पुलिस ने बताया कि नारनपुरा इलाके में 18 साल की बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती है और कॉमर्स कॉलेज में पढ़ रही है। वर्ष 2019 में छात्रा नाबालिग थी, उस वक्त वह इंस्टाग्राम के जरिए पालनपुर के रियाज रफीक मेमन के संपर्क में आई थी। उसने उसे हिमालया मॉल में मिलने के लिए बुलाया गया और उसके साथ बलात्कार किया।

Also Read: बिजनौर: दलित छात्रा को बर्थडे पार्टी के बहाने होटल ले गए उमेर और अब्दुल, फिर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया गैंगरेप, बनाई अश्लील Video

इतना ही नहीं उसने लड़की से न्यूड तस्वीरें भी माँगी। लड़की के फोटो नहीं भेजने पर रियाज ने उसे अपने हाथों पर ब्लेड मारकर इमोशनल ब्लैकमेल किया। इससे डर कर लड़की ने उसे न्यूड फोटो भेज दी। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। बता दें कि रफीक पुरानी गाड़ियों के लेन-देन का काम करता है। उसने कबीर खान के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, फिर चैटिंग करने लगा और निकाह होने तक यह बात छुपा कर रही कि वह पहले से ही शादीशुदा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )