मेरठ पुलिस ने पेश की अनोखी मिसाल, झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर गरीब बच्चों संग मनाया New Year, बांटे गिफ्ट

पूरे विश्व में सभी ने अपने अपने तरीके से नववर्ष मनाया. जिसके अंतर्गत यूपी के मेरठ जिले में भी पुलिस कर्मियों ने अनोखे तरीके से अपने नए साल की शुरुआत की. दरअसल, पुलिस कर्मियों ने झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बच्चों को टॉफी, बिस्किट, चॉकलेट और चिप्स आदि दिए. पुलिस कर्मियों के इस रूप को देखकर न सिर्फ वहां रहने वाले लोग बल्कि बच्चे भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.


बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ के टीपीनगर थाने में तैनात कई पुलिकर्मियों ने अपना नया साल मनाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. वो सभी नए साल पर सुबह होते ही इन झुग्गी झोपड़ियों में गए और उन्होंने गरीब बच्चों को टॉफी, बिस्किट, चॉकलेट और चिप्स आदि दिए. नए साल के मौके पर जब ये पुलिसकर्मी इन बच्चों के पास पहुंचे तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. नए साल का तोहफा पाकर क्या बच्चे क्या बड़े ऐसे ख़ुश हुए जैसे उन्हें आज सारे जहां की ख़ुशियां मिल गई हों.पुलिस का ये रूप वहां रहने वालों ने पहली बारे ही देखा था.


also read : लखनऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों संग केक काट कर पुलिस कमिश्नर ने मनाया न्यू ईयर, Video वायरल


लखनऊ पुलिस ने भी किया सेलिब्रेट

बाकी सबकी तरह ही लखनऊ पुलिस प्रशासन ने भी न्यू ईयर का जश्न मनाया. दरअसल, इस सेलिब्रेशन के दौरान पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर के साथ पुलिस कर्मियों ने हजरतगंज चौराहे पर केक काटकर नए साल का स्वागत किया. इस दौरान कमिश्नर के साथ JCP नवीन अरोड़ा और DCP सुमन वर्मा भी मौजूद रहीं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )