मुरादाबाद: PTC में तैनात IG शिव शंकर सिंह का हार्ट अटैक से निधन, 10 दिन पहले बेहोशी की हालत में किया गया था एडमिट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (Police Training College) में तैनात आईजी शिव शंकर सिंह (IG Shiv Shankar Singh) का गुरुवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह काफी समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। करीब 10 दिन पहले उन्हें बेहोशी की हालत में शहर के ही कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में मौजूद परिजन अंतिम संस्कार के लिए सुबह उनके शव को बनारस लेकर रवाना हो गए।

मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर का शिकार थे आईजी

कॉसमॉस अस्पताल के एमडी डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आईजी शिव शंकर सिंह की सेहत में सुधार होने लगा था, जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू से रूम में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Also Read: कन्नौज: एक्सप्रेसवे पर हुआ जोरदार सड़क हादसा, मौके पर सिपाही की मौत

डॉ. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक, आईजी शिव शंकर सिंह को मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से नहीं बचाया जा सका। उनकी किडनी फेल हो चुकी थी। डायबिटीज कंट्रोल से बाहर थी और ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें कई दूसरे तरह की भी दिक्कतें थीं। उन्होंने बताया कि आईजी कॉर्डियक प्रॉब्लम से भी काफी समय से परेशान थे।

जानकारी के अनुसार, साल 2018 से वह पीटीसी में तैनात थे। उनके काम की सभी अधिकारी प्रशंसा करते थे। निधन की सूचना मिलते ही देर रात एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार ने अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आइजी शिवशंकर सिंह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला के निवासी थे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा पूरी करने के बाद साल 1989 में वह डिप्टी एसपी बने थे।

Also Read: फर्रुखाबाद: चुनाव ड्यूटी में पीलीभीत गए होमगार्ड की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

परिवार में पत्नी शशि सिंह, तीन पुत्रियों के साथ ही दो पुत्र नीरज सिंह और शक्ति सिंह हैं। पीटीसी के अफसरों ने बताया कि 31 जनवरी 2023 को उन्हें सेवानिवृत्त होना था। लेकिन उससे पहले हुई असमय मौत ने सभी को हैरान कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को बनारस के मणिकर्णिका घाट में शाम को आइजी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )