मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पहली बार गे सेक्स रैकेट (Gay Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह गैंग बीते कई महीने से ऑनलाइन डेटिंग गे ऐप ग्राइंडर (Grindr) के माध्यम से यह रैकेट चला रहा था। इस ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर, फिर उन्हें ब्लैकमेल करके मोटी रकम ऐंठी जा रही थी। जांच में यह भी सामने आया है कि इनके क्लाइंट्स में कई हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल हैं। अब पुलिस इन लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
क्लाइंट को पीटा, फिर बनाया अश्लील वीडियो
पुलिस ने बताया कि इस ऑनलाइन डेटिंग गे ऐप को डाउनलोड कने के बाद पूरी डिटेल्स भरनी होती थीं। इसके बाद एरिया के हिसाब से सभी समलैंगिक लड़के एक-दूसरे से जुड़ जाते थे। इनमें पहले बातचीत होती और फिर ये आपस में मिलकर अनैतिक संबंध बनाते थे।
मालवानी थाने के एसआई हसन मुलानी ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से ही एक कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करने वाला 23 साल का युवक आरोपियों के चंगुल में फंसा था। एसआई ने बताया कि युवक से हर घंटे के हिसाब से 1000 रुपए मांगे गए। सब कुछ फाइनल होने के बाद पीड़ित आरोपी द्वारा बताए गए एड्रेस पर पहुंचा। जहां पहले से ही चार युवक मौजूद थे, जिन्होंने उसकी जमकर पिटाई की।
आरोपियों ने युवक के सारे रुपए, फोन और एटीम कार्ड छीन लिया और डरा-धमकाकर उससे एटीएम का पिन नंबर भी ले लिया। यही नहीं, आरोपियों ने युवक का अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वहां से चलते बने।
Also Read: बागपत: संप्रदाय विशेष के 2 युवकों ने किशोरी से की छेड़छाड़, विरोध पर दी जान से मारने की धमकी
2 आरोपी अभी भी फरार
पीड़ित युवक ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और तीन आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस गे सेक्स रैकेट का खुलासा हो पाया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इरफान फुरकान खान, अहमद फारूखी शेख व इमरान शफीक शेख के तौर पर की है। इनकी उम्र 24 से 26 साल के बीच है।
वहीं, 2 आरोपी फरार चल रहै, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाने के प्रयास कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )