मुरादाबाद: अफसरों के सामने रोया दलित दारोगा, कहा- सीओ ने जातिसूचक शब्द बोलकर किया अपमान, वर्दी उतरवाने की दी धमकी

मुरादाबाद (Moradabad) की पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिसकर्मी ही आपस में भिड़ गये. इतना ही नहीं आपस में भिडंत करने वाले सीओ और ट्रेनी दारोगा के बीच काफी बहस हो गयी. जिसके बाद पुलिस लाइन में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करके दोनों को शांत कराया. दारोगा का आरोप है कि सीओ ने उसे जातिसूचक कमेन्ट किया और अभद्रता की. सीओ ने भी जिले के एसएसपी से मामले की शिकायत की है. जिसके बाद एसपी आरए ने मामले की जांच सीओ सिविल लाइन को सौंपी है.


दारोगा ने लगाया ये आरोप

हिंदुस्तान अख़बार के मुताबिक, मूल रूप से मेरठ का रहने वाला दारोगा सचिन दयाल पुलिस लाइन में तैनात है. दारोगा का ये कहना है कि वह सुबह रामपुर ड्यूटी करने कार से जा रहा था, इस दौरान मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस लाइन स्थित एसआईएमटी ऑफिस के सामने कार स्टार्ट करते समय अचानक बैक गेयर लग गया और उसकी कार पीछे से गुजर रही सीओ पुलिस एकेडमी देवेंद्र यादव की कार से टकरा गई. इस पर सीओ ने उससे अभद्रता की. सीओ ने जातिसूचक शब्द कहकर उसे अपमानित किया.


Also Read : गोरखपुर: प्रेमिका के साथ होटल में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया पेशी पर गया हत्यारोपी, साथ देने वाले तीनों सिपाही हुए सस्पेंड


इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे दारोगा सीओ पर जातिसूचक शब्द कहने और अपमानित करने का आरोप लगाया है. वीडियो में उसने यहां तक कहा है कि अब जिले में या तो वह रहेगा या सीओ. दोनों के विवाद इतना बढ़ गया था कि वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करने आना पड़ा था.


Also Read : मुज़फ्फरनगर : ऑनड्यूटी सड़क हादसे का शिकार हुए हेड कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम


सीओ ने भी रखा अपना पक्ष

वहीँ जब इस मामले सीओ देवेन्द्र यादव से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मुरादाबाद पुलिस लाइन में घुसते ही उनकी गाड़ी दारोगा सचिन की गाड़ी से टकरा गयी थी. जिसके बाद दरोगा नशे में धुत होकर गाड़ी से उतरा और अभद्रता करने लगा. जब तक कुछ कहा जाता वो वहां से भाग गया. सीओ ने एसएसपी से दरोगा की शिकायत की है तो दरोगा ने सीओ के खिलाफ एसपी आरए को प्रार्थना पत्र दिया है. एसपी आरए ने जांच सीओ सिविल लाइन को दी है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )