उत्तर प्रदेश में लगातार योगी सरकार पुलिस विभाग को स्मार्ट बनाने के लिए कुछ ना कुछ कदम उठाती रहती है. इसी क्रम में अब जल्द ही प्रदेश के होमगार्डों को भी आधुनिक हथियारों के लैस किया जाएगा. इसके लिये तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. दरअसल, होमगार्ड विभाग के लिए 114 नाइन एमएम पिस्टल की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. जिसके बाद अब यूपी के होमगार्डों को डंडे और नॉर्मल पिस्टल से छुटकारा मिल जाएगा.
निर्धारित शर्तों के आधार पर होगी खरीद
जानकारी के मुताबिक, यूपी के शासन की तरफ से हरी झंड़ी मिलते ही होमगार्ड विभाग 114 नाइन एमएम पिस्टल खरीद की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, शासन ने इसके लिए 93.33 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया है. होमगार्ड विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है. इसके तहत निर्धारित शर्तों व तय समय सीमा में पिस्टल की खरीद की जाएगी.
इनकों मिलेगें अत्याधुनिक हथियार
आदेश के मुताबिक 114 पिस्टल में से एक संयुक्त महासमादेष्टा, एक डिप्टी कमांडेंट जनरल, सात मंडलीय कमांडेंट, 19 जिला कमांडेंट, 34 निरीक्षक और 42 वैतनिक प्लाटून कमांडर को दी जाएगी.
Also Read : UP Police की DSP मोनिका यादव का डांस Video सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ