कानपुर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी, हफ्तेभर में दबोचे गए 2 एजेंट्स

आर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर (अरमापुर) में कार्यरत जूनियर वर्क्स मैनेजर कुमार विकास को एटीएस (एंटी टेररिज़म स्क्वॉड) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के साथ मिलकर गोला-बारूद, कर्मचारियों की अटेंडेंस शीट और अन्य गोपनीय दस्तावेज साझा किए। एटीएस ने बुधवार को इस संदर्भ में एक प्रेस रिलीज जारी की, जबकि फैक्ट्री के अधिकारी इस बात से अनभिज्ञ बताये गए हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी एजेंट से संपर्क

कुमार विकास ने जनवरी 2025 में फेसबुक के माध्यम से कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से संपर्क किया। नेहा ने खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) की कर्मचारी बताकर विकास से व्हाट्सएप पर संवाद स्थापित किया और धीरे-धीरे संवेदनशील जानकारी हासिल करने लगी।

Also Read- यूपी ATS ने ISI के जासूस रविंद्र को दबोचा, पाकिस्तान पहुँचता था सारी जानकारी

लूडो ऐप से जासूसी

एटीएस के अनुसार, कुमार विकास और नेहा शर्मा के बीच गोपनीय बातचीत लूडो ऐप के माध्यम से होती थी। इस ऐप के जरिए विकास ने आर्डनेंस फैक्ट्री के दस्तावेज, कर्मचारियों की अटेंडेंस शीट, गोला-बारूद के निर्माण से संबंधित चार्ट, और मशीनों की जानकारी साझा की। बदले में उसे पैसों का लालच दिया गया था।

हफ्ते पहले हुई थी एक और गिरफ़्तारी 

एटीएस ने हफ्तेभर पहले आर्डनेंस फैक्ट्री हजरतपुर (फिरोजाबाद) के कर्मचारी रविंद्र कुमार को भी पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में आने और गोपनीय सूचनाएं आइएसआइ को देने के आरोप में पकड़ा था। यह गिरफ्तारी कुमार विकास की गिरफ्तारी के एक सप्ताह बाद हुई।

Also Read-IED बनाने में एक्सपर्ट है लाजर मसीह ,वीडियो कॉल पर ISI से लेता है खुफिया जानकारी,BKI से भी कनेक्शन

देश की सुरक्षा को खतरा

एटीएस ने यह स्पष्ट किया कि इस प्रकार की गोपनीय जानकारी साझा करना देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए एक गंभीर खतरा है। इन सूचनाओं का गलत उपयोग भारत के खिलाफ हो सकता है, जिससे देश में अस्थिरता पैदा हो सकती है। कुमार विकास के खिलाफ एटीएस थाना लखनऊ में धारा 148 बीएनएस और 3/4/5 शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं