उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) जनपद के मुस्लिम आबादी वाले गांव में वाराणसी के ज्ञानवापी धार्मिक स्थल को लेकर पोस्टवार देखने को मिला है। यहां बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने पूरे गांव में ‘सेव ज्ञानवापी’ के पोस्टर (Save Gyanvapi Posters) चस्पा किए हैं। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मचगई। आनन-फानन में पुलिस अफसरों के साथ सुनगढ़ी थाने से फोर्स गांव पहुंची। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दीवारों पर लगे पोस्टर हटाने शुरू कर दिए।
पुलिस प्रशासन ने हटवाए पोस्टर
पुलिस अफसरों ने मौके पर गांववालों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई भी यह नहीं बता सका कि आखिर ये पोस्टर किन लोगों ने चस्पा किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चिड़ियादाह का है। यहां बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने पूरे गांव में ज्ञानवापी मस्जिद के फोटो के साथ सेव ज्ञानवापी लिखे पोस्ट चस्पा कर दिए।
इन पोस्टर में अंग्रेजी में मोटे अक्षरों में लिखा है ‘सेव ज्ञानवापी’। इसके साथ ही पोस्ट पर साफ तौर पर लिखा है कि हम कोर्ट के एक तरफा फैसले का विरोध करते हैं। इतना ही नहीं, चिड़ियादाह गांव के मकानों पर लगे इस पोस्टर में ट्विटर पर ‘सेव ज्ञानवापी’ टैग चलाने की मांग की गई है। वहीं, गुरुवार को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। एएसपी विक्रम दहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के साथ ही सुनगढ़ी थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला फोर्स के साथ गांव चिड़ियादाह जा पहुंचे।
वहीं, पुलिसकर्मी दीवारों पर लगे पोस्टरों को हटाने लगे। पुलिस अफसरों ने गांव में घूम-घूमकर लोगों से इन पोस्टर्स के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई भी यह नहीं बता सका कि इन्हें किसने और कब लगाए। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है जिन लोगों द्वारा पोस्टर लगाया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )