16 दिसंबर यानि की आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायबरेली पहुंच गए है. पीएम मोदी प्रातःकाल 9:50 बजे अपने विशेष विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर में बैठकर यूपी के जिले रायबरेली पहुंचे. रायबरेली पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लालंगज रेलकोच फैक्ट्री में 1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. रायबरेली में कोच फ़ैक्टरी में उत्पादित 900वें रेल डिब्बे व हमसफर रेल को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया.
राफेल पर कांग्रेस के आरोपों का दिया करारा जवाब
रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री के उद्द्घाटन में जनसभा रैली को सम्बंधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज देश के सामने दो पक्ष हैं. एक पक्ष सरकार का, जो हर तरह से कोशिश कर रही है कि हमारी सेना की ताकत बढ़े. दूसरा पक्ष उन ताकतों का है, जो किसी भी कीमत पर देश को कमजोर करना हैं. देश देख रहा है कि कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं. उन्होंने कहा, ‘रामचरित मानस में एक चौपाई है. गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि भगवान राम किसी का व्यक्तित्व समझाते हुए कहते हैं, “झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना”. यानि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरो को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं और झूठ ही चबाते हैं.’
ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है,
देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं,
भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं,
फ्रांस की सरकार भी झूठी है,
अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 16, 2018
मोदी ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, ‘ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है, देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं, भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं, फ्रांस की सरकार भी झूठी है, अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी हैं।’ मोदी ने कहा, ‘सच को ऋंगार की जरूरत नहीं होती और झूठ चाहे जितना भी बोला जाए, उसमें जान नहीं होती. हमारे यहां ये भी कहा गया है, “जयेत् सत्येन चानृतम्” यानि झूठ बोलने की प्रवृत्ति पर सत्यवादिता से ही विजय प्राप्त होती है.’
सच को ऋंगार की जरूरत नहीं होती और
झूठ चाहे जितना भी बोला जाए, उसमें जान नहीं होती।
लेकिन हमारे यहां ये भी कहा गया है- “जयेत् सत्येन चानृतम्”
यानि झूठ बोलने की प्रवृत्ति पर सत्यवादिता से ही विजय प्राप्त होती है: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 16, 2018
मोदी ने राफेल रक्षा सौदे में हुई देरी को लेकर कहा, ‘करगिल युद्ध के बाद हमारी वायुसेना ने आधुनिक विमानों की जरूरत बताई थी. अटल जी की सरकार के बाद कांग्रेस ने 10 साल देश पर राज किया, लेकिन वायुसेना को मजबूत नहीं होने दिया. आखिर क्यों? किसके दबाव में?’
ग्लोबल हब बनने वाला है रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहते हुए कहा कि आज मुझे ये कहते हुए गौरव का एहसास हो रहा है कि आने वाले समय में रायबरेली, रेल कोच निर्माण के मामले में एक ग्लोबल हब बनने वाला है और साथ ही बहुत जल्द रायबरेली के रेल कोच फैक्ट्री में पूरे देशभर के मेट्रो और सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के डिब्बे भी बनेगें. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रायबरेली की ये रेल कोच फैक्ट्री 2007 में स्वीकृत हुई थी और 2010 में ये फैक्ट्री बनकर तैयार भी हो गई. लेकिन उसके बाद 4 साल तक इस फैक्ट्री में कपूरथला से डिब्बे लेकर उनमें पेंच कसने और पेंट करने का काम हुआ.
पीएम नरेंद्र मोदी ने 900वें रेल डिब्बे व हमसफर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी,नए कोचों का किया निरीक्षण
रायबरेली कोच फैक्ट्री में बने 900वें रेल डिब्बे एवं हमसफर ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर देश को समर्पित को किया. इस दौरान राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे. पीएम नरेंद्र मोदी ने लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री में हमसफ़र ट्रेन के नए कोचों का किया निरीक्षण.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )