मेरठ: इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर नहीं करने पर भाजपा से सामूहिक त्याग पत्र देगा ‘ब्राह्मण समाज’

उत्तर प्रदेश के मेरठ पार्षद पति से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले में ब्राह्मण समाज के लोगों ने शनिवार को ऐलान किया है कि अगर परतापुर इंस्पेक्टर को नहीं हटाया गया तो समाज के लोग भाजपा से सामूहिक त्याग पत्र दें देंगे। एसपी सिटी ने मामले की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 

इंस्पेक्टर नीरज मलिक पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप

सूत्रों ने बताया है कि शताब्दी नगर सेक्टर-4 सी निवासी हिमांशी शर्मा नगर निगम के वार्ड 31 से निर्दलीय पार्षद हैं। हिमांशी शर्मा के पति पकंज शर्मा का कहना है कि चार-पांच दिन पहले शताब्दी नगर निवासी उनके भांजे का एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था, इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से एनसीआर दर्ज की थी।

 

Also Read: आजमगढ़: दारोगा को CUG नंबर पर मिली धमकी, बोला- निगरानी करना बंद करो नहीं तो रास्ते में पिकअप चढ़ाकर मार दूंगा

 

पकंज शर्मा का आरोप है कि इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने उनके साथ अभद्रता की और उनपर जातिगत टिप्पणी भी की है, जिसकी वजह से समाज के लोग क्षुब्ध हैं। ऐसे में शनिवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसपी सिटी कार्यालय के बाहर इंस्पेक्टर नीरज मलिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

Also Read: मेरठ: मुस्लिम लड़की ने की हिंदू युवक से शादी, गुस्साए युवती के परिजन दे रहे दोनों को गोली से उड़ाने की धमकी

 

एसपी सिटी ने दिया 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन

सूत्रों ने बताया कि ब्राह्मण एकता समिति और पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने एसपी सिटी से मिलकर इंस्पेक्टर नीरज मलिक को लाइन हाजिर करने की बात कही। इस दौरान आशु शर्मा ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो समाज के लोग सड़कों पर उतर जाएंगे। वहीं, मामले को बढ़ता देख एसपी सिटी रणविजय सिंह ने 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

Also Read: विजय दिवस: जब 93,000 पाक सैनिकों को भारत ने घुटने टेकने पर किया था मजबूर, यहाँ पढ़े पूरी कहानी

 

सूत्रों के मुताबिक, संगीत सोम के प्रतिनिधि मनोज शर्मा दौराला ने चेतावनी दी है कि अगर इंस्पेक्टर नहीं हटाया गया तो सैकड़ों लोग भाजपा से सामूहिक त्याग पत्र दे देंगे।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )