भय्यूजी महाराज के साथ पलक ने बनवाया था अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की खुदकुशी

मध्यप्रेदश के इंदौर शहर में बहुचर्चित भय्यूजी महाराज खुदकुशी मामले में बीते सोमवार को आजाद नगर सीएसपी सुरेंद्र सिंह तोमर ने कोर्ट में 366 पन्ने का चालान पेश किया. इसमें बताया गया है कि भय्यूजी महाराज ने अपने सेवादार विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी की. इन तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन वसूली और संपत्ति हथियाने के लिए साजिश रचने का आरोप है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस केस की तफ्तीश के दौरान करीब 125 लोगों से पूछताछ की और 28 लोगों के बयान दर्ज किए. 12 चश्मदीदों के 2 से ज्यादा बार बयान के परीक्षण कराए गए. पुलिस ने चालान रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया है कि जो सुसाइड नोट महाराज ने सेवादार विनायक के नाम लिखा था. वह भी डिप्रेशन की दवा के नशे में सेवादारों ने षड्यंत्र के तहत आत्महत्या के पहले लिखवाया था. बता दें कि भय्यूजी महाराज ने 12 जून 2018 को सिल्वर स्प्रिंग स्थित घर में बेटी कुहू के कमरे में जाकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.


Also Read: भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा- पके बालों को काला कराकर आज भी खुद को जवान कहती है मायावती


भय्यूजी महाराज से शादी करना चाहती थी पलक

पलक, 2 साल से ज्यादा वक्त से उनके संपर्क में थी और वह भय्यूजी महाराज से शादी करना चाहती थी. लेकिन, महाराज की शादी डॉ. आयुषी से 17 अप्रैल 2017 को हो गई. शादी वाले दिन भी पलक ने हंगामा किया था और 16 जून तक उन्हें शादी करने का समय दिया था. महाराज के परिवार के लोगों ने उसे समझाया. लेकिन वो अपनी बात पर अड़ी हुई थी. इसके बाद पलक ने भय्यूजी का अश्लील वीडियो बना लिया था और इसके जरिए भी वह उन्हें ब्लैकमेल करती थी. पलक ने भय्यूजी पर एक साल के भीतर शादी करने का दबाव बनाया और कहा कि अगर शादी नहीं की तो शनि (दाती) महाराज जैसा हाल कर देगी. बता दें 11 जून 2018 को भय्यूजी के मित्र दाती महाराज पर उनकी शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. भय्यूजी पर दबाव बनाने के लिए विनायक और शरद ने पलक और उनके बीच हुई चैटिंग व बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर हासिल कर ली थी. वीडियो में भी विनायक, शरद उसके साथ नजर आ रहे हैं.


पलक पà¥à¤°à¤¾à¤£à¤¿à¤•

पलक ने हथिया ली थी घर और तिजोरी की चाबी

शादी के बाद पलक और विनायक, भय्यूजी महाराज से डेढ़ लाख रुपए महीना वसूलते थे. तीनों महाराज से 1 करोड़ से ज्यादा की राशि हड़प चुके थे. तीनों ने पूरे आश्रम की संपत्ति को हथियाने के लिए भय्यूजी महाराज की तिजोरी और दान में आने वाली चीजों का लेखा-जोखा भी अपने नियंत्रण में ले लिया. भय्यूजी महाराज की पत्नी आयुषी और दोनों बहनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि पलक ने घर और तिजोरी की चाबियां भी हथिया ली थीं. विनायक आयुषी को भय्यूजी से मिलने तक नहीं देता था. जब पलक पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया तो उसने फरवरी 2017 में नौकरी छोड़ दी. लेकिन तिजोरी की चाबियां अपने साथ ले गई.


Also Read: कांग्रेस से गठबंधन के बाद कृष्णा पटेल की अपना दल ने दिया शिवपाल को समर्थन


दिन में पुत्री, रात में प्रेमिका

पुलिस के अनुसार मोबाइल डाटा के अनुसार पलक खुद को आश्रम और बाहर वालों के सामने भय्यूजी की पुत्री बताती थी. लेकिन बाद में प्रेमिका के रूप में मोबाइल से संपर्क करती थी. पलक ने अपनी बहन की शादी में भी भय्यूजी से लाखों रुपये ऐंठे थे. पलक लाखों रुपये कीमत की प्लेटिनम की चेन, कई महंगे मोबाईल और ज्वेलरी भी हथिया चुकी थी. शादी के लिए भी भय्यूजी ने बेटी के लिए 12 हजार रुपये तो पलक के लिए 48 हजार रुपये का लहंगा खरीदा था. पलक अपने जीजा के लिए बिजनेस सेट कराना चाहती थी.


पलक पà¥à¤°à¤¾à¤£à¤¿à¤•

दवा के हाईडोज से 3 दिन तक रहते थे नींद में

पलक, विनायक और शरद भय्यू महाराज को डिप्रेशन की बीमारी होने पर डॉक्टरों की दवाओं की बजाए हाईडोज दवाएं देते थे. डॉक्टर ने भय्यूजी महाराज के लिए जोल प्रेस नामक दवा लिखी थी. विनायक, महाराज को यह दवा 3 गुना ज्यादा मात्रा में दे रहा था. जिससे भय्यूजी 3 दिनों तक नींद की हालत में रहते थे. इस दौरान भय्यूजी और पलक के कई अश्लील फोटो लिए गए. जिसके बाद भय्यूजी महाराज को ब्लैकमेल किया जाने लगा. जिससे वे मानसिक रूप से बीमार हो गए. पुलिस ने भय्यूजी महाराज की नजदीकी बन चुकी पलक के बीच मोबाइल में हुई चैटिंग और सेवादार विनायक, शरद और पलक के बीच चैटिंग की जांच के बाद पाया कि ये तीनों महाराज की संपत्ति हथियाने के लिए 2 साल से उनके आस-पास रहते हुए एक बड़ी साजिश रच रहे थे.



Also Read: शिवपाल ने 31 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, पूर्व सपा मंत्री अरुणा कोरी को दिया टिकट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )