उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां पुलिस ने तो मानवता का तमाशा ही बना दिया. बीते गुरुवार की शाम पुलिस को नाले में बोरे के अंदर महिला का शव पड़ा मिला. बिना कुछ सोचे समझे पुलिस सबके सामने शव को जेसीबी (JCB) में टांगकर अस्पताल ले गई. पुलिस की इस हरकत जिसने भी देखा वो वही पर सहम गया.
बता दें नाले में एक महिला का शव बोरे में बंद कर फेंक दिया गया था. पुलिस ने पहुंचकर शव को जेसीबी से निकलवाया और जेसीबी से ही लेकर अस्पताल पहुंचे.
बता दें ये पूरी घटना फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया की है. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ राहगीरों ने नाले में बोरे के अंदर से खून निकलते देखा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले को देखने के बाद नाले से शव को निकलवाने के लिए जेसीबी को मंगाया. कड़ी मशक्कत के बाद बोरी को बाहर निकाला तो उसके अंदर से एक महिला का शव निकला. पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है. वहीं जब शव को निकाला जा रहा था तो आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर आ गई.
Also Read: Video: मौज में है गाजीपुर जिला कारागार के कैदी, बेफिक्र होकर कर रहे फोन पर बात
इंसानियत को शर्मशार करते हुए नाले से बरामद हुए महिला के शव को पुलिस की देखरेख में जेसीबी से अस्पताल के पोस्टमार्टम हाल तक लाया गया. भीड़ में मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस चाहती तो महिला के शव का नाले पर ही पंचनामा कर लेती. इस तरह से महिला के शव को नहीं लेकर जाना चाहिए था. वहीं, मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.
Also Read: बहराइच: चोरी के आरोप में थर्ड डिग्री देने पर युवक की मौत, दारोगा निलंबित
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )