यूपी: शिकायत लेकर थाने पहुंची रेप पीड़िता के सामने दारोगा ने की गाली-गलौच, एक ने कहा- सती-सावित्री बनी हैं…

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस का असभ्य चेहरा सामने आया है। यहां के एक थाने में शिकायत लेकर पहुंची रेप पीड़िता के सामने ही कथित तौर पर दारोगा गाली-गलौच करता कैमरे में कैद हो गया। पुलिस विभाग की गरिमा और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए यह वीडियो नहीं दिखाया जा सकता है। इस वीडियो में दारोगा के सामने ही एक शख्स रेप पीड़िता को भला-बुरा कहने लगा। वीडियो में पीड़िता से शख्स कहता हुई सुना जा रहा कि ‘सती-सावित्री बनी हैं।’


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी सफाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दारोगा के इस व्यवहार पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सफाई दी है। अधिकारी ने कहा कि वीडियो को अगर गंभीरत से देखा जाए तो पीड़िता को गाली देने की बात नहीं आ रही है, जो आरोपी है उसके बारे में जरूर अप्रिय भाषा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि अप्रिय भाषा का इस्तेमाल किस संदर्भ में कही जा रही हैं…वहां कुछ पत्रकार भी दिख रहे हैं…इसलिए पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।


Also Read: यूपी: SSP को पत्र लिखकर सिपाही ने की थानाध्यक्ष की शिकायत, बोला- दलित हूं, इसलिए कर रहे प्रताड़ित, जानवरों की गाड़ी पास कराकर करवाते हैं धन उगाही


उन्होंने कहा कि अगर अप्रिय भाषा का प्रयोग करने की बात सामने आती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग में इस तरह की भाषा बिल्कुल क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि संबंधित प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई की है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


बता दें कि इससे पहले भी पुलिसकर्मियों द्वारा बुरे बर्ताव के कई मामले सामने आ चुके हैं। यही वजह है कि आम लोग अक्सर पुलिस के इसी व्यवहार की वजह से थाने जाकर शिकायत करने से कतराते हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )