आगरा: एंटी रोमियो स्क्वैड में तैनात महिला दारोगा ने इंस्पेक्टर पर लगाया संगीन इल्जाम, जांच के आदेश

आगरा जिले में एक महिला दारोगा ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया है। दरअसल, मामले में बड़ी बात यह है कि इससे पहले भी दो महिला पुलिसकर्मियों ने शिकायत की थी। मगर, पुलिसकर्मियों का ही स्थानांतरण दूसरे थाने में कर दिया गया था। फिलहाल महिला दारोगा की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं।


ये है मामला

अमर उजाला अखबार के मुताबिक, आगरा के एंटी रोमियो स्क्वॉड में तैनात एक महिला दरोगा ने एक वरिष्ठ अधिकारी को लिखित में शिकायत की है। उन्होंने इंस्पेक्टर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने यह लिखकर दिया है कि उनका स्थानांतरण किसी दूसरे थाने में कर दिया जाए। इस खबर के आते ही महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


इसी इंस्पेक्टर के खिलाफ पहले भी दर्ज हुई शिकायत

वहीं इस खबर के साथ ही ये खबर भी सामने आ रही है, इसी इंस्पेक्टर के खिलाफ उसी के थाने में तैनात दो महिला सिपाहियों ने पूर्व में एक अधिकारी से शिकायत की थी। इस पर उनके बयान लिए गए। दोनों ने कई आरोप लगाए। मगर, उनसे लिखित में सिर्फ किसी दूसरे थाने में स्थानांतरण करने के बारे में लिया गया। इस पर दोनों सिपाहियों का स्थानांतरण कर दिया गया।