उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिसकर्मी से मारपीट का ताजा मामला यूपी के सहारनपुर जिले में सामने आया है। यहां भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल सिंह वालिया की सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी को कुछ युवकों ने घेरकर बुरी तरह पीटा है।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष की सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहा था पुलिसकर्मी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल सिंह वालिया की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही को ग्राम रामनगर जाते समय कुछ युवकों ने घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। बता दें कि कमल सिंह वालिया की सुरक्षा में सिपाही लाला सिंह को तैनात किया गया है।
Also Read : विवेक तिवाही हत्याकांड: बर्खास्त सिपाही ने चश्मदीद सना के खिलाफ दाखिल की मुकदमे की अर्जी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम सिपाही लाला सिंह ग्राम रामनगर में कमल सिंह वालिया की सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस दौरान रास्ते में वाहन खड़े करने को लेकर कुछ युवकों को सिपाही लाला सिंह ने हटाने के लिए कहा। इसी बात पर भड़के आरोपियों ने सिपाही के साथ जमकर मारपीट की।
Also Read : यूपी: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी पुलिस में भर्ती होंगे 833 सब-इंस्पेक्टर, इन उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
वहीं, एसएसपी दिनेश ने कहा कि सोमवार की रात रामनगर जाते वक्त सिपाही लाला सिंह के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। उनका कहना है कि आरोपियों की पहचान कराई जा रही है, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिपाही लाला सिंह ने बताई आप बीती
वहीं, सिपाही लाला सिंह ने बताया है कि उसे कुछ युवकों ने रामनगर के पास घेरकर हमला करने की कोशिश की। ऐसे में सिपाही ने अपने पास रखा असलहा निकाल लिया, जिसे देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। वहीं, इस मामले में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल सिंह वालिया ने कहा कि जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो उनकी जान और माल की सुरक्षा कैसे होगी?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )