मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंची कांग्रेस नेता एवं अभिनेत्री नगमा का स्वागत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. यही नहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं नगमा के सामने ही आपस में जमकर मारपीट की. नगमा की कार्यकर्ताओं से भी बहस हो गई, हालाकि बाद में नगमा ने सभा को संबोधित किया.
Also Read: उमा भारती बोलीं- ‘राम’ सिर्फ भाजपा के नहीं, ओवैसी-आजम भी करें मंदिर निर्माण में सहयोग
शिवपुरी पहुंची नगमा जब सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर गईं तो उनका स्वागत करने को लेकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और नगमा के सामने ही जमकर हाथापाई की.
Also Read: राहुल गांधी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा, बोले- मैं हूं कौल ब्राह्मण, गोत्र का भी किया खुलासा
नगमा ने स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने बाद में किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराया गया. नगमा ने इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए शनिवार को नहीं आ पाने को लेकर जनता से माफी मांगी और इसका कारण प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को बताया और कहा कि मामा जी ने सड़क ही ऐसी बनाई है कि हम समय पर नहीं पहुंच सके.
बता दें, वैसे नगमा के किसी कार्यक्रम में यह कोई पहला मामला नहीं है. 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान यूपी के मेरठ में भी नगमा को देखने के लिए कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए गए थे यहाँ तक कार्यकर्ता इतने बेकाबू हो गए थे कि एक सिपाही की वर्दी फाड़ डाली थी. 2014 में ही रायपुर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की थी, तब नगमा ने कार्यकर्ताओं पर छेड़खानी के संगीन आरोप लगाये थे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )