अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की मांग के बीच एक मुस्लिम संगठन ने दोबारा विवादित स्थल पर बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा की है. मुसलमानों की नुमाइंदगी का दावा करने वाली इस पार्टी का नाम सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) है. इतना ही नहीं SDPI ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्ष में 25 लाख लोगों को जुटाने का दावा भी कर डाला. SDPI ने कहा कि अगर विश्व हिन्दू परिषद ने आयोध्या में 5 लाख लोग जुटाए हैं तो हम 25 लाख लोग जुटाकर दिखाएंगे.
SDPI ने कहा है कि अयोध्या में वो 5 लाख नहीं बल्कि 25 लाख लोग इकट्ठा कर सकते है. SDPI ने कहा कि उन्होंने कभी बाबरी मस्जिद पर दावा नहीं छोड़ा. हम दोबारा बाबरी मस्जिद बनाएंगे. उनकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी. SDPI 6 दिसंबर को दिल्ली में बाबरी मस्जिद के हक में रैली निकालने का एलान भी किया.
Also Read: अयोध्या में साधु के वेश में आतंकी हमला होने की फैलाई थी अफवाह, आरोपी वसीम गिरफ्तार
SDPI के नेशनल सेक्रेटरी तस्लीम रहमानी ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. वो आरएसएस के प्रचारक की तरह बयान दे रहे हैं. अलवर में अदालत पर उठाया गया उनका सवाल इसी बात की तरफ इशारा करता है. तस्लीम रहमानी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि ये बाबरी मस्जिद पर हमारा दावा हमेशा रहेगा, क्योंकि पूर्व पीएम नरसिम्हा राव ने बाबरी मस्जिद को बनाने का वादा किया था. तस्लीम रहमानी ने कहा कि वो 25 लाख लोग अयोध्या में इकट्ठा कर सकते है, लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता.
Also Read: कुरान की आयतें पढ़ने के बजाए पोर्न देखते पकड़ गए स्टूडेंट, गांव में वाईफाई बंद करने का आदेश
बता दें, SDPI को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) की राजनीतिक इकाई माना जाता है. PFI एक कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है, जिस पर टेरर फंडिंग से लेकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं.
Also Read: बिना इजाजत वाट्सऐप के ‘XXX’ ग्रुप में ऐड किया महिला का नंबर, एडमिन मुश्ताक अली गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )