पहले चरण के रुझान से हताश विपक्ष उतरा ओछी जुबान पर, बदजुबानी के एक्सपर्ट आजम खां को अखिलेश ने बनाया ब्रांड एंबेसडर: शलभ मणि त्रिपाठी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि पहले चरण के मतदान में आम लोगों का उत्साह देखने के बाद बौखलाया विपक्ष अब ओछी राजनीति पर उतर आया है. मां भारती से लेकर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और भारतीय सेना तक के बारे में बदजुबानी करने वाले आजम खां अब हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक बोलने लगे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शफीकुर्मान बर्क ने अखिलेश जी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री जी के लिए बेहद निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल किया. प्रदेश की जनता पहले चरण में विपक्ष की इस ओछी राजनीति का जवाब दे चुकी है. आगे के चरणों में भी ईवीएम से ऐसा जवाब मिलेगा कि नकारात्मक राजनीति करने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस की दुकान बंद हो जाएगी.


Also Read: मायावती ने फिर उठाया ईवीएम का मुद्दा, बोलीं- धांधली करके चुनाव जीतना चाहती है BJP


शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि आमतौर पर जिन इलाकों को कम वोटिंग के लिए जाना जाता था. उन इलाकों में भी लोगों ने कतारें लगाकर श्री नरेंद्र मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिस तरह लोगों ने जाति व धर्म की राजनीति करने वालों को जवाब देते हुए विकास की राजनीति करने वाले श्री नरेंद्र मोदी जी के पक्ष में मतदान किया है. उसे पूरा विपक्ष हताश हो उठा है.


Also Read: फेसबुक से PM को दी गयी धमकी, लिखा- ‘मोदी को किसी भी चुनावी रैली में मार डालूंगा’


शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि आजम खां अपनी बदजुबानी के लिए जाने जाते हैं. पिछले चुनाव के दौरान वे जया प्रदा जी के खिलाफ ही निम्नस्तर की राजनीति का परिचय दे चुके हैं. पिछले चुनाव में भी आयोग ने उनके बोलने तक पर रोक लगा दी थी. लेकिन इसी को खूबी मानते हुए श्री अखिलेश यादव जी ने उन्हें पार्टी का ब्रांड एंबेसडर बना रखा है और उनसे खुलेआम पर बदजुबानी करवाते हुए देवी-देवताओं तक को अपशब्द कहलवा रहे हैं.


Also Read: रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘सेंट एंड्रयू द एपोस्टल ऑर्डर’ से सम्मानित होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हार देखते हुए बसपा, कांग्रेस और सपा के लोग अभी से बहाना ढूंढने लगे हैं. वह चुनाव आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं, ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. पर 2014 और 2017 की तरह ही इस बार भी प्रदेश की महान जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन का मन बना लिया है और नकारात्मक व ओछी राजनीति करने वालों का जवाब ईवीएम पर दे रही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )