बॉलीवुड : पूनम पांडे के फैंस के लिए बड़ी खबर है ये तो हम पहले बता चुके हैं. पूनम की फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा 26 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और इस ट्रेलर ने यू ट्यूब पर धमाल मचा दिया. पूनम पांडे के फैंस उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. लंबे समय के बाद पूनम किसी फिल्म में नजर आ रही हैं. पूनम पांडे की इस फिल्म में उनके साथ शक्ति कपूर भी नजर आएंगे. द जर्नी ऑफ कर्मा फिल्म का गाना शुगर बिस्किट 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है.
द जर्नी ऑफ कर्मा के गाने शुगर बिस्किट का फिलहाल टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने के टीजर में पूनम पांडे का बोल्ड और सेक्सी लुक देखने को मिल रहा है. पूनम पांडे जहां अपना गाउन उतारती नजर आ रही हैं तो वहीं शक्ति कपूर की भी एंट्री इस गाने के टीजर में होती दिखाई दे रही है. दोनों के सेक्स सीन्स इस गाने में देखने को मिलेगा. पूनम पांडे और शक्ति कपूर की पहली बार जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी. इस फिल्म का ट्रेलर बेहद हॉट था तो ऐसे में फिल्म में भी बोल्ड सीन्स की भरमार होगी ये तय है.
https://www.instagram.com/p/BogX7BWldF8/?utm_source=ig_embed
Also Read : मिया खलीफा ने हॉट फोटो शेयर करते हुए कहा- आज रात के लिए ऑल द बेस्ट Boys
द जर्नी ऑफ कर्मा के गाने शुगर बिस्किट का फिलहाल टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने के टीजर में पूनम पांडे का बोल्ड और सेक्सी लुक देखने को मिल रहा है. पूनम पांडे जहां अपना गाउन उतारती नजर आ रही हैं तो वहीं शक्ति कपूर की भी एंट्री इस गाने के टीजर में होती दिखाई दे रही है. दोनों के सेक्स सीन्स इस गाने में देखने को मिलेगा. पूनम पांडे और शक्ति कपूर की पहली बार जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी. इस फिल्म का ट्रेलर बेहद हॉट था तो ऐसे में फिल्म में भी बोल्ड सीन्स की भरमार होगी ये तय है.
पूनम पांडे की की ये फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. शक्ति कपूर के साथ उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री ट्रेलर में दर्शकों को पहले ही पसंद आ चुकी है. इस फिल्म की कहानी एक गरीब लड़की की है जिसके ख्वाब बेहद उंचे होते हैं और फिर यही सपना उसे गलत करने को मजबूर करते हैं. अब देखना होगा पूनम पांडे की फिल्म नशा जैसा ही रिस्पॉन्स उनकी इस फिल्म को मिलता है या नहीं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )