उत्तर प्रदेश के मदरसों में जल्द ही प्री प्राइमरी क्लासेज (Pre Primary Classes in Madrasas) शुरू होंगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। पाठ्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए नया शेड्यूल मार्च महीने में जारी किया जाएगा।
मदरसों को आधुनिक बनाने की कवायद जारी
दरअसल, यूपी में मदरसों को आधुनिक बनाने की कवायद चल रही है। मदरसे के बच्चे विज्ञान, गणित जैसे विषय पढ़ें और शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल हों। इसकी हर संभव कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि मदरसों में कंप्यूटर शिक्षा भी शुरू की गई है।
Also Read: UP के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए खुशखबरी! नए साल में बड़ा तोहफा देने की तैयारी में योगी सरकार
बीते दिनों गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करने के पीछे की भी प्रदेश सरकार की मंशा यही है कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी प्रतिस्पर्धा में आगे रहें। इसी सोच के तहत प्री प्राइमरी कक्षाएं चलाने की तैयारियां हो रही हैं। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद का कहना है कि इस पर तेजी से काम शुरू हो गया है।
इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि प्री प्राइमरी का पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। कोशिश है कि शुरू से ही बच्चों को सभी विषय पढ़ाए जाएं। मार्च में बोर्ड का कैलेंडर जारी होता है। उसी समय प्री प्राइमरी कक्षाओं का भी शिड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )