UP में माफियाओं के खिलाफ योगी का ‘ऑपरेशन नेस्तनाबूत’ जारी, मऊ के कुख्यात गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई का दौर लगातार जारी है. इसी के अंतर्गत मऊ जिले में अन्तरराज्यीय गैंग 212 के सरगना रमेश सिंह काका की करोड़ों की सम्पत्ति को पुलिस ने मंगलवार को कुर्क किया है. इस कुर्की के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही. बता दें इस सम्पत्ति की कीमत एक करोड़ 12 लाख 63 हजार रूपये है, जिसको गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क किया गया.


रमेश पर दर्ज हैं 67 मुकदमे

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मऊ प्रशासन ने रमेश सिंह की 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा मूल्य की संपत्ति को जब्त कर लिया. मऊ में 372.6 वर्ग मीटर भूमि पर निमार्णाधीन तीन मंजिला मकान जिसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ 12 लाख 63 हजार 976 रूपये है, उसे सील कर दिया गया है. इस दौरान वहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो.


कुख्यात अपराधी रमेश सिंह उर्फ काका के खिलाफ गंभीर धाराओं में कुल 67 मुकदमे दर्ज है. इन मामलों में लूट ,लूट का प्रयास और हत्या से जुड़े मामले शामिल हैं. वहीं बता दें कि रमेश पर कुल 11 हत्याओं के केस हैं और फिलहाल वह जेल में निरुद्ध है. रमेश के बेटे सुधीर सिंह पर भी गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है. सुधीर पर गम्भीर धाराओं में कुल 7 केस दर्ज हैं.


अब तक 2 करोड़ 72 लाख 27 हजार 976 रूपये की संपत्ति जब्त

गौरतलब है कि अपराधी रमेश सिंह उर्फ काका की थाना सरायलखंसी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इमिलिया में अर्जित भूखण्ड व उस पर निर्मित दो मंजिला मकान कुल मूल्य 01 करोड़ 59 लाख 64 हजार रूपये जब्त किया जा चुका है. इस तरह अब तक रमेश सिंह उर्फ काका की कुल 02 करोड़ 72 लाख 27 हजार 976 रूपये मूल्य की सम्पत्ति का जब्तीकरण किया जा चुका है.


Also Read: ‘पीएम सम्मान निधि’ की नाम मात्र की धनराशि देकर किसानों का बड़ा नुकसान करना चाहती है BJP: अखिलेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )