जब स्टेज पर रानू मंडल से की गई गाने की फरमाइश तो ‘अंग्रेजी’ बोलने लगीं सिंगर, Video वायरल

सोशल मीडिया पर अपनी आवाज के जादू और जबरदस्त गायकी की वजह से रातोंरात सुपरस्टार बनी रानू मंडल (Ranu Mondal) इन दिनों खूब धूम मचा रही हैं. हाल ही में रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानू मंडल पत्रकार बरखा दत्त (Barkha Dutt) के साथ स्टेज पर मौजूद हैं. इस दौरान बरखा, रानू से एक गाना सुनाने की फरमाइश करतीं हैं. जिस पर रानू मंडल हामी भी भर देती हैं. बता दें रानू मंडल ने अपनी पहचान पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर बनाई थी, लेकिन आज उनकी गायकी और आवाज की वजह से उन्हें हर कोई जानता है.


Also Read: रानू मंडल के ट्रोल होने पर दुखी हुई बेटी, बोली- मां को हमेशा से थी ‘एटीट्यूड’ की प्रॉब्लम


दरअसल, बरखा दत्त द्वारा रानू मंडल से गाने की फरमाईश करतीं हैं, जिस पर रानू कहतीं हैं कि हिमेश जी के साथ वाला गाना थोड़ा सा गए दूंगी. लेकिन स्टेज पर मौजूद रानू अचानक से गाना भूल जाती हैं और अंग्रेजी में कहती हैं कि ‘ओह माई गॉड, आई फॉरगेट इट’. इसके बाद से रानू मंडल और बरखा दत्त का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रानू के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब बरखा, रानू से गाने की मांग करती हैं तो वह कहती हैं कि ‘हिमेश जी के साथ थोड़ा गाया होगा’.


https://www.instagram.com/p/B5dtBR4nvCD/

Also Read: गैंगरेप-मर्डर का शिकार हुई महिला डॉक्टर के समर्थन में उतरे अक्षय कुमार, बोले- कड़े कानून की सख्त जरूरत


वहीं, रानू के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, अपनी गायकी के अलावा रानू मंडल इन दिनों अपने कुछ वीडियो को लेकर काफी चर्चा में थीं. रानू मंडल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह एक फैन द्वारा सेल्फी की मांग करने पर भड़कीं नजर आ रही थीं. उनके इस वीडियो को लेकर उन पर काफी मीम्स भी बने थे. साथ ही लोगों ने रानू मंडल के इस व्यवहार का विरोध भी किया था.


https://www.instagram.com/p/B3qzjzOj04q/?utm_source=ig_embed

Also Read: Video: सेल्फी लेने आयी युवती को रानू मंडल ने फटकारा, बोलीं- मैं सेलिब्रिटी हूं, मुझे छुओ मत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )