पुलिसकर्मियों का सुरक्षा चक्र मजबूत करेगी ये बुलेटप्रूफ जैकेट, छू भी नहीं पाएगी गोली

हैदराबाद की कंपनी द्वारा बनाई जा रही प्लस थ्री लेवल की बुलेटप्रूफ जैकेट पुलिसकर्मियों का सुरक्षा चक्र मजबूत करेगी. दावा है कि न्यूनतम दूरी से भी गोली चलाने पर बुलेट इस जैकेट को भेद नहीं पाएगी. यह जैकेट जवान के शरीर को 360 डिग्री के कोण पर सुरक्षा देगी. जैकेट तैयार करने वाली हैदराबाद की कंपनी ने इसे वजन में हल्का और सुरक्षा में मजबूत बनाया है. अब इस जैकेट को परीक्षण के लिए चंडीगढ़ की डिफेंस लैब में भेजा जा रहा है.


Also Read: दिल्ली: फर्जी CRPF जवान बनकर मेट्रो से घूमता था नदीम खान, CISF ने पकड़ा तो बतायी ये बातें


परीक्षण में पास होते ही प्रदेश के पीएसी सिपाहियों को यह बुलेटप्रूफ जैकेट दी जाएगी. हैदराबाद की कंपनी ने शुक्रवार को मेरठ की छठी वाहिनी पीएसी कैंपस में प्लस थ्री लेवल बुलेटप्रूफ जैकेट का डेमो दिया. ये बुलेट प्रूफ जैकेट जवानों को 360 डिग्री की सुरक्षा प्रदान करेगी और साथ ही गले और ग्रोइन को भी सुरक्षा कवर देगी.


Also Read: लखनऊ: यूपी क्रिकेट टीम में बेटे के सेलेक्शन को लेकर पुलिसकर्मी से की लाखो की ठगी


हर जैकेट में बैलिस्टिक फैब्रिक है, जिसमें बोरॉन कार्बाइड सेरॉमिक प्लेट लगी हुई है. यह लेवल थ्री प्लस की सुरक्षा उपलब्ध कराती है. दावा है कि यह जैकेट 7.62 गुना 51 के हथियारों से निकले फायर को सीधे रोक सकती है. .9mm और 303, स्टील कोर बुलेट्स को भी रोक सकती है.


Also Read: हमीरपुर: पुलिस जीप चला रहे दारोगा ने बच्चे को रौंदा, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार


जाने कैसे काम करेगी ये जैकेट

गोली बुलेटप्रूफ जैकेट में सबसे पहले सरैमिक लेयर से टकराती है. सेरैमिक लेयर से टकराते ही गोली का आगे का नुकीला सिरा टुकड़ों में टूट जाता है. इसमें न सिर्फ गोली का फोर्स कम हो जाता है, बल्कि ज्यादा नुकसान नहीं होता.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )