मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। भारतीय सिनेमा और राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके गोरखपुर सदर के सांसद एवं मशहूर अभिनेता रवि किशन शुक्ला को फिल्म लापता लेडीज़ में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए आईफा अवॉर्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए रवि किशन शुक्ला ने कहा, यह पुरस्कार मेरे सभी चाहने वालों, समर्थकों और शुभचिंतकों को समर्पित है। यह मेरा नहीं, हम सबका सम्मान है।
Also Read होली और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन, नमाज के समय में बदलाव
उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक किरण राव, निर्माता आमिर खान, सभी सह-कलाकारों और पूरी प्रोडक्शन टीम का आभार जताते हुए कहा, इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह पुरस्कार पूरी टीम की मेहनत और लगन का परिणाम है। मैं सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।
आईफा अवॉर्ड्स 2025 में गोरखपुर सदर के सांसद और लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन शुक्ला को मिला सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का सम्मान
फिल्म लापता लेडीज़ की झलक
निर्देशक किरण राव द्वारा निर्देशित लापता लेडीज़ एक अनोखी कहानी है, जो दो नवविवाहित दुल्हनों के रेलवे यात्रा के दौरान बदल जाने पर आधारित है। इस हास्य और संवेदनशीलता से भरी कहानी में रवि किशन के अलावा नीतांशी गोयल, प्रतिभा रंता, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।
रवि किशन का प्रेरणादायक फिल्मी सफर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जन्मे रवि किशन शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की और हिंदी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। भोजपुरी सिनेमा में ‘मेगास्टार’ के रूप में मशहूर रवि किशन ने सइयां हमार, तेरे नाम, लक बाई चांस, बुलेट राजा, मोहनदास, और बटला हाउस जैसी सफल फिल्मों में अभिनय कर अपनी अलग पहचान बनाई।
राजनीति में भी शानदार सफलता
2019 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर की जनता ने उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाई और वे गोरखपुर सदर से सांसद बने। राजनीति में भी वे उतने ही सक्रिय और जनसेवा के प्रति समर्पित हैं, जितने वे अपने अभिनय के प्रति रहे हैं। संसद में अपने ओजस्वी भाषणों और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए वे हमेशा चर्चा में रहते हैं।
Also Read चौताल डेढ़ताल बैसवाड़ा उलारा की बही फगुआ बेआर
गोरखपुर और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण
रवि किशन की इस उपलब्धि से गोरखपुर और पूरे उत्तर प्रदेश में हर्ष का माहौल है। उनके प्रशंसक और समर्थक इस ऐतिहासिक पल पर उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं। आईफा अवॉर्ड्स 2025 में यह सम्मान प्राप्त कर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल हैं।
सब बम बम बा..! यह जीत मेरे गोरखपुर, मेरे उत्तर प्रदेश और मेरे देश के हर उस प्रशंसक के नाम, जिसने मुझे हमेशा प्यार दिया और मेरे सफर में मेरा साथ दिया! – रवि किशन शुक्ला
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं