गोरखपुर: रेलवे अस्पताल के शौचालय में लगे लाल-हरे रंग के टाइल्स, सपा ने इसे अपने झंडे से जोड़कर जताई आपत्ति

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) स्थित रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) में शौचालय की दीवारों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के रंग की टाइल्स लगाने को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी तस्वीर ट्वीट कर इसे तत्काल बदले जाने की मांग की है।


समाजवादी पार्टी ने कहा कि दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना! एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय। संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग।


Also Read: मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने पर सियासत शुरू, बीजेपी विधायक का है कॉलेज


यही नहीं, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए इसकी शिकायत भी की है। दरअसल, अस्पताल परिसर के बाहर बने सार्वजनिक शौचालय की दीरों पर लाल और हरे रंग के टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है।


इन दोनों रंगों का मेल समाजवादी पार्टी के झंडे से मेल खाता है। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया दी गई है। फिलहाल, सरकार की तरफ से इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं। लेकिन ट्वीटर इस सार्वजनिक शौचालय के टाइल्स को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )