संतकबीर नगर: अफरोज ने दोस्तों संग मनाया बर्थडे, फिर शिव मंदिर में फेंकी शराब की बोतलें और अंडे, घटना से इलाके में तनाव

यूपी के संतकबीर नगर (Santkabir Nagar) जनपद के बेलहर थाना क्षेत्र के गोइठहां स्थित शिव मंदिर पर अराजक तत्वों द्वारा जन्मदिन मनाने के बाद शराब की खाली बोतल व अंडा फेंकने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर घटना की फोटो व वीडियो भी वायरल हुई है। मामला पांच दिन पुराना है। समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मंदिर पर पार्टी करने व शराब की बोतल और अंडा फेंकने का मामला सामने आने पर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है। वहीं घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गोइठहां के रामकरन ने अपनी तहरीर में लिखा है कि गांव के शिव मंदिर परिसर में गांव के ही अफरोज अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंदिर परिसर में शराब की बोतल, अंडा, केक के टुकड़े को फेंक दिया।

Also Read: गोंडा: डॉक्टर अजमल ने इलाज कराने आई महिला को नींद का इंजेक्शन देकर किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

जन्मदिन पार्टी की खुशी फेसबुक, इंस्टाग्राम पर सहित अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर दिया। जिसकी जानकारी हुई तो बेलहर थाने पर तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। वहीं, मामले में तहरीर की जानकारी होने के बाद आरोपित द्वारा इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल लहराकर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी भी दी गई।

अफरोज के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

इसके बाद बेलहर पुलिस ने आरोपी अफरोज के खिलाफ धार्मिक स्थल पर उपद्रव करने और विवाद करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में अभी भी लोगों में नाराजगी बनी हुई है। एसओ अमित कुशवाहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तारी किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )