संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला थाना क्षेत्र के अकोली गांव में नवरात्रि पर्व के दौरान काली माता मंदिर पर माइक से देवी गीत बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को तत्काल नियंत्रित कर लिया।
यह भी पढ़ें:दर्शकों की गालियां सुनकर डांस शो के बीच रो पड़ीं सपना चौधरी, Video वायरल
यह पूरा मामला
मामला 29 सितंबर का है। काली माता मंदिर पर भक्ति गीत बजाए जा रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने माइक बंद करने की आपत्ति जताई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ी और करीब पौन घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। सूचना मिलते ही एसडीएम संजीव राय, सीओ मेंहदावल सर्वदमन सिंह और बेलहर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाया और शांत कराया, जिससे स्थिति सामान्य हो गई। इस बीच, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद हिंदू महासभा के कुछ पदाधिकारी रविवार को गांव पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें: Video: बरेली में गूंजा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, मुस्तकीम और नईम गिरफ्तार
आपसी सहमति से हुआ सुलह समझौता
हालांकि, प्रशासन की तत्परता और स्थानीय लोगों की समझदारी से माहौल फिर से शांत हो गया। बाद में दोनों समुदायों के बीच वार्ता कर आपसी सुलह समझौता कराया गया। समझौते में यह तय हुआ कि हिंदू समुदाय अपने धार्मिक आयोजनों के दौरान माइक या बाजा बजा सकेगा, और दूसरे समुदाय को इससे कोई आपत्ति नहीं होगी। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान में गांव में पूर्ण शांति और सौहार्द का माहौल है। पुलिस प्रशासन सतर्क है और क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।